मुजफ्फरपुर : लगातार तीसरे दिन बादल के ओट में सूरज के छिपे होने से दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि, रात का तापमान अभी सामान्य से ऊपर है. धूप की आंख-मिचौनी के बीच चल रही सर्द पछिया हवा से ठंड पुराने तेवर में है. सुबह व शाम की कनकनी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया.
Advertisement
बादलों के ओट में छुपा सूरज, पांच डिग्री लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी
मुजफ्फरपुर : लगातार तीसरे दिन बादल के ओट में सूरज के छिपे होने से दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि, रात का तापमान अभी सामान्य से ऊपर है. धूप की आंख-मिचौनी के बीच चल रही सर्द पछिया हवा से ठंड पुराने तेवर में है. सुबह व शाम की कनकनी […]
वहीं रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है. पांच फरवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर बिहार के जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20-23 व न्यूनतम 8-11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. अगले एक सप्ताह तक ठंड डेरा जमाये रखेगा. एक-दो दिनों तक सुबह में कुहासा होने के बाद इसमें कमी आयेगी. पछिया हवा के 8-10 किमी की रफ्तार से चलने से कनकनी बनी रहेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 व दोपहर में 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम तापमान 21.7 एवं न्यूनतम 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान हवा की औसत गति 4.4 किमी प्रति घंटे रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement