नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तांत्रिक के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट
Advertisement
कई महिलाओं को शिकार बना चुका है तांत्रिक प्रेम
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित तांत्रिक के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट मुजफ्फरपुर : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपित सदर थाना के धरमपुर निवासी तांत्रिक प्रेम साह के विरुद्ध पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. उसने बीमारी ठीक करने के लिए झाड़-फूंक के बहाने लड़की को अपने गांव धरमपुर बुला उसके साथ […]
मुजफ्फरपुर : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपित सदर थाना के धरमपुर निवासी तांत्रिक प्रेम साह के विरुद्ध पुलिस न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. उसने बीमारी ठीक करने के लिए झाड़-फूंक के बहाने लड़की को अपने गांव धरमपुर बुला उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के बयान पर इस मामले की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज की गयी थी. पुलिस की छापेमारी से परेशान आरोपित तांत्रिक ने घटना के दो दिन बाद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.
मनियारी थाने के एक गांव की नाबालिग लड़की काफी दिनों से बीमार थी. किसी ने उसे सदर थाने के धरमपुर गांव में तंत्र-मंत्र से बीमारी का इलाज करनेवाले तांत्रिक प्रेम साह से इलाज कराने की राय दी. धरमपुर गांव में उक्त बीमार लड़की की नानी का घर था. 28 नवंबर को बीमारी लड़की अपनी नानी के घर धरमपुर पहुंची और शाम को उक्त तांत्रिक के पास इलाज कराने गयी.
झाड़-फूंक करने के बाद प्रेम साह ने उसे अगले दिन शाम आठ बजे आने को कहा. 29 नवंबर को जब वह उसके यहां अपनी मां के साथ पहुंची, तो तांत्रिक उसे अपने घर के पास स्थित माई स्थान ले गया. उसकी मां को लड्डू लाने के बहाने बाजार भेज दिया. बीमार लड़की को प्रसाद के नाम पर नशीला चावल खिला उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस जांच के दौरान ग्रामीणों ने इस घटना को सत्य बताया. इस दौरान प्रेम साह के काफी दिनों से झाड़-फूंक के नाम पर ठगी के साथ-साथ कई महिलाओं व युवतियों से दुष्कर्म के कई मामलों का खुलासा हुआ. समाज में बदनामी के भय से महिलाओं व युवतियों के मुंह नहीं खोलने का फायदा उठा कर तांत्रिक इस शर्मनाक वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था.
पुलिस उसके विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर दिया है. न्यायालय को सौंपी गयी डायरी में उसके कुकर्मों की पोल खोल दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement