17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की समस्याएं होगी प्राथमिकता : प्रो. रवि

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो रवींद्र कुमार वर्मा रवि तीन फरवरी को प्रभार ग्रहण करेंगे. मंगलवार को राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्हें बधाई देने हिंदी विभाग पहुंचने लगे. बातचीत के क्रम में बताया कि, जो जिम्मेदारी राज्यपाल ने दी है. […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो रवींद्र कुमार वर्मा रवि तीन फरवरी को प्रभार ग्रहण करेंगे. मंगलवार को राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्हें बधाई देने हिंदी विभाग पहुंचने लगे. बातचीत के क्रम में बताया कि, जो जिम्मेदारी राज्यपाल ने दी है. उस पर खरा उतरना ही पहली प्राथमिकता होगी. इस बीच उन्होंने विवि में चल रही उठा-पटक की समस्याओं पर कहा, जो परेशानियां है उनकी हल बातचीत से निकाला जायेगा. इसके लिए छात्रों से लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों से वार्ता की जायेगी. जिससे की विवि में बेहतर पढ़ाई का बन सके.
छात्रों की समस्याएं उनकी प्राथमिकता में होगी. परीक्षा सहित अन्य, जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जायेगा. इसके लिए सभी तबके के लोगों से वार्ता की जायेगी, जिससे की विवि में पठन-पाठन बेहतर हो सके. कहा कि सीमित अवधि में सर्वोत्तम देने का प्रयास होगा.
एमएस काॅलेज मोतिहारी में किया था ज्वाइनिंग
वे एमएस कॉलेज मोतिहारी में बतौर शिक्षक के रूप में एक जनवरी, 1976 को ज्वाइनिंग की. इसके बाद 1980 में एमएलके कॉलेज बेतिया में स्थानांतरण किया गया. चार सालों की सेवा के बाद फिर से 1984 में एमएस कॉलेज मोतिहारी आये. इसके बाद 2006 में बीआरए बिहार विवि के हिंदी विभाग के एचओडी बनाये गये. 2009-11 तक डीन के पद पर भी आसीन हुए. इसके अलावा 18 वर्षों तक विवि में सीनेटर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे. दो बार वह चुनाव लड़ कर सीनेटर हुये. तीसरी बार विवि की ओर से उन्हें मनोनीत किया गया. इसके अलावा मौजूदा समय में बुस्टा के अध्यक्ष पद पर भी आसीन है. इसके अलावा 2009 में यार्क यूनर्विसिटी इग्लैंड में काव्य पाठ के लिए भारतीय भाषा संगम के निमंत्रण पर वह गये थे. 2014 में सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में बिहार में हिंदी की दशा और दिशा पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था. इसी साल जून माह में अास्ट्रेलिया जाने का प्लान है.
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होगी चुनौती
फिलहाल पीजी की परीक्षाएं कराना चुनौती होगी, क्योंकि नियम से पीजी सत्र 2015-17 के छात्रों की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हो सकी. इसके अलावा सत्र 2014-16 के छात्रों की स्पेशल परीक्षा भी अब तक नहीं हो सकी है. इसकी वजह से छात्रों का सत्र भी लेट हो रहा है. इतना ही नहीं स्नातक तीनों पार्ट के छात्रों का रिजल्ट समय से निकलना भी एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि विवि में रिजल्ट पेंडिंग के नाम पर छात्रों का जबरदस्त शाेषण किया जाता है. इसकी वजह से छात्र परेशान भी होते है.
दिन भर लगा रहा बधाईयों का तांता
कुलपति बनने की सूचना जैसे ही शिक्षकों को हुई. वैसे ही लोग हिंदी विभाग में पहुंच कर उन्हें बधाई देने लगे. बधाई देनेवालों में हिंदी विभाग के एचओडी डॉ रेवती रमण, डॉ रवींद्र उपाध्याय, डॉ पूनम सिन्हा, प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय, डीओ कल्याण झा, डॉ धीरेंद्र कुमार राय, डॉ वीरेंद्र नाथ मिश्र, सीनेटर डॉ रमेश गुप्ता, डॉ सतीश कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ ऑर्ट्स डॉ रजनीश गुप्ता, इंस्पेक्टर ऑफ साइंस डॉ सुनील कुमार सिंह आदि शामिल रहे.
परिचय
नाम- रवींद्र कुमार वर्मा रवि
पैतृक निवास- सकरा थाना गांव मोहम्मदुपर गोकुल
वर्तमान पता- प्राेफेसर कॉलोनी मुजफ्फरपुर
मैट्रिक-1967 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रथम श्रेणी (सीतामढ़ी के जौहरीमल हाइस्कूल)
इंटरमीडिएट- 1968 में (प्री-यूनिवर्सिटी) (एसआरके कॉलेज गोयनका)
ग्रेजुएशन- 1971 एलएस कॉलेज
पीजी-1973 (हिंदी ऑनर्स गोल्ड मेडलिस्ट) एलएस कॉलेज
पीएचडी- 1985
ज्वाइनिंग-1980 में एमएस काॅलेज मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें