मुजफ्फरपुर : शहर सोमवार को ब्रह्मपुरा रोड, इमली चट्टी चौराहा, माड़ीपुर पुल, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, जूरन छपरा, स्टेशन रोड आदि जगहों पर दोपहर में जाम की स्थिति बनी हुई थी. एक ओर जहां इन जगहों पर जाम फंसा था तो वहीं दूसरी ओर मोतीझील पर ट्रैफिक पुलिस जांच में लगी थी. शहर में जाम का प्रमुख कारण बेतरतीब ऑटो का परिचालन है.
सरैयागंज टावर, डीएम आवास मोड़, इमली-चट्टी बस स्टैंड व अगला चौरहा, आदि जगहों पर जाम लगा रहता है. परिवहन विभाग की ओर से पुलिस विभाग को जो शमन की शक्ति प्रदान की गयी है. उसमें साफ कहा गया है कि यातायात नियंत्रण, यातायात नियमों का पालन कराने व जाम की समस्या से आम जनता को निजात दिलाने के लिए यह शमन की शक्ति प्रदान की गयी है.