10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बर्फीली हवाओं की चपेट में रहा उत्तर बिहार, बीमारी बढ़ी

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार का कोना-कोना बर्फीली हवाओं की चपेट में आ गया है. इससे आम जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. सुबह में करीब नौ बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग तेजी से ठंड जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बर्फीली हवाओं से फसलों को […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार का कोना-कोना बर्फीली हवाओं की चपेट में आ गया है. इससे आम जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. सुबह में करीब नौ बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग तेजी से ठंड जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. बर्फीली हवाओं से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. खासकर मक्का, आलू व लत्तीदार सब्जियों की बरबादी से किसानों

बर्फीली हवाओं की…
को भारी क्षति हुई है. हालांकि कृषि विभाग ने इस भीषण शीतलहर से हुई क्षति का आकलन करने से हाथ खड़ा कर दिया है. इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि बर्फीली ठंड फसलों के लिए आफत बन कर आयी है.
रात के तापमान में मात्र एक डिग्री हुआ सुधार
मौसम विभाग ने जो आंकड़े दिये हैं, उसके मुताबिक विगत कई वर्षों में इस बार ठंड बहुत ज्यादा है. शनिवार को दिन का तापमान 19.2 और रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य तौर पर दिन का तापमान 22.1 और रात का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. यानी रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे है. शुक्रवार को दिन का तापमान 21.8 व रात का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
किसानों की समस्या को लेकर डीएम से मिलेंगे
बड़ा जगन्नाथ पंचायत की मुखिया मंजू देवी, अब्दुल नगर माधोपुर पंचायत के मुखिया शहाबुद्दीन, सहबाजपुर के मुखिया नासरा बानो व उनके पति मो इनायत ने बताया कि उनके यहां मक्का व सब्जी की सभी फसलों की बरबादी हुई है. लत्तीदार सब्जियों को भीषण क्षति हुई है. किसान लगातार शिकायत लेकर आ रहे हैं. बीडीओ, आपदा प्रबंधन व डीएम से मुलाकात कर सर्वेक्षण की मांग करेंगे. किसानों को काफी क्षति हुई है. सभी प्रखंडों से फसल बरबादी के सर्वेक्षण की मांग उठने लगी है.
आलू, मक्का व लत्तीदार सब्जियों को भारी क्षति
14 जनवरी: आठ वर्षों का तापमान
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2010 15.9 9.5
2011 19.8 5.2
2012 19.5 6.5
2013 22.5 6.9
2014 14.8 9.0
2015 18.0 9.0
2016 22.8 9.1
2017 19.2 2.5
पाला के कारण गेहूं को छोड़ सभी फसलें झुलसीं
कृषि विभाग ने सर्वेक्षण से खड़ा किया हाथ
ठंड जनित बीमारियों की चपेट में आ
रहे लोग
जारी रहेगी हाड़ गलानेवाली बर्फीली ठंड
इस बीच मौसम विभाग ने ठंड के अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग, पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार के अनुसार, 19 जनवरी तक उत्तर बिहार में मौसम शुष्क व आसमान प्राय: साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में सुधार के खास संकेत नहीं हैं. पछिया हवा चलने से फिलहाल हाड़ गलानेवाली ठंड जारी रहेगी. सुबह में हल्के कोहरे छाये रह सकते हैं.
ठंड से केवल सब्जी को मामूली नुकसान हुआ है. गेहूं व तेलहनी फसलों को फायदा हुआ है. इसलिए इस नुकसान का सर्वेक्षण नहीं कराया जा सकता है.
विकास कुमार, डीएओ, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें