मुजफ्फरपुर : मौसम के तेवर बदलते ही एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है. गुरुवार का न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया है.
Advertisement
गुरुवार को सात डिग्री गिरा रात का तापमान
मुजफ्फरपुर : मौसम के तेवर बदलते ही एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है. गुरुवार का न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड अगले तीन दिनों तक इसी रफ्तार में रहेगी. आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे़ तीन से सात किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. दिन […]
मौसम विभाग के अनुसार ठंड अगले तीन दिनों तक इसी रफ्तार में रहेगी. आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे़ तीन से सात किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. रात के तापमान में कमी आ सकती है. आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत व दोपहर 60-65 के बीच रह सकता है. सुबह व शाम में कोहरा रह सकता है.
पिछले पांच साल में गुरुवार का दिन सबसे अधिक ठंडा रहा. बीते दो दिन में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है. तल्ख धूप निकलने से दोपहर में मार्च जैसा मौसम दिखने लगा था. रात में गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा था. ऐसा लग रहा था कि सरदी विदा लेने के मूड में हैं, लेकिन उत्तर भारत में जारी बर्फबारी से मौसम ने अचानक यू टर्न ले लिया.
जनवरी माह में बीते आठ साल में 12 जनवरी के तापमान पर गौर करें, तो 2013 में भी इसी तरह की ठंडी थी.
2017 22 3.7
2016 22.5 7.8
2015 14.5 4.3
2014 17.5 10.4
2013 18.5 3.5
2012 16.7 7.3
2011 11.1 3.5
2010 13.5 9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement