14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिसरा जांच से सामने आयेगी हकीकत

मौत पर रहस्य. मीनापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तीन मासूमों की मौत का मामला मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाने के तालिमपुर में चाय व ब्रेड खाने के बाद तीन बच्चों विक्की, विवेक व प्रियांशी की मौत राज बन गयी है. मौत का कारण चाय बनी या ब्रेड यह स्पष्ट नहीं हो सका है. डॉक्टरों […]

मौत पर रहस्य. मीनापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तीन मासूमों की मौत का मामला

मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाने के तालिमपुर में चाय व ब्रेड खाने के बाद तीन बच्चों विक्की, विवेक व प्रियांशी की मौत राज बन गयी है. मौत का कारण चाय बनी या ब्रेड यह स्पष्ट नहीं हो सका है. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारणों का पता नहीं चल सका है. इसलिए बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के राज से परदा हट सकता है. तब लोग जान सकते हैं कि आखिर तीन बच्चों की मौत कैसे हुई?
इधर, तालिमपुर गांव में अपनी नानी के घर आयी प्रियांशी की मौत से उसके परिजनों का हाल खराब है. सोमवार की सुबह शव की पोस्टमार्टम करा कर शव को मेडिकल पुलिस परिजन को सौंप दिया. इसके बाद शव के दाह संस्कार के लिए प्रियांशी के गांव पैतृक गांव ले जाया गया. वहीं, दो बच्चे सुबोध व गुड़िया की हालत में खास सुधार नहीं है. लेकिन, डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों को जेनरल वार्ड में रेफर कर दिया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
दोनों बच्चे को डॉ अरविंद कुमार की यूनिट में भरती कराया गया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर रहे डॉ विजय प्रसाद ने बताया कि बिसरा की जांच के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा. बताया गया कि फुलगेन राय के तीन पुत्र व दो पुत्री हैं. निर्मला के प्रसव होने के कारण वह मायके गयी थी. उसकी बड़ी बहन जयमन देवी भी मायके पहुंची थी. एक संबंधी ने मुजफ्फागंज बाजार से ब्रेड की पैकेट लेकर गया था. रविवार की सुबह तालिमपुर घर पर
चाय बनी. सभी को नाश्ते में चाय व ब्रेड दी गयी है. मेडिकल आये बच्चे के रिश्तेदार सुबोध ने बताया कि ब्रेड खाने के बाद सभी बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे. उसके मुंह से थूक ज्यादा आने लगा. कुछ ही देर बाद मुंह से झाग भी निकलने लगा. चक्कर आने लगा. वह मां को बताने जा रहा था. इसी बीच भोला भैया जमीन पर गिर गये. नाना भैया को लेकर डॉ के पास जाने लगे. डॉ ने बताया कि बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्रत्येक 30 मिनट पर सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जांच के लिए ड्यूटी पर आने वाले डॉक्टरों को विशेष निर्देश दिया गया है. ताकि हालत बिगड़ने पर जल्द ही दवा व इलाज में बदलाव की जा सके.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव, दो बच्चों की हालत में सुधार नहीं
पीड़ित दो अन्य बच्चों का एसकेएमसीएच में चल रहा है इलाज
हर तीस मिनट पर हो रही है बच्चों की निगरानी
डॉक्टरों को बीमार बच्चों की निगरानी का दिया गया है विशेष निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें