14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवें वेतन आयोग का मिले लाभ

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित रखने की साजिश की गयी, तो इसके खिलाफ सड़क पर उतरने के साथ ही राज्य के सभी स्कूलों में तालाबंदी की जायेगी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर […]

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी

मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित रखने की साजिश की गयी, तो इसके खिलाफ सड़क पर उतरने के साथ ही राज्य के सभी स्कूलों में तालाबंदी की जायेगी.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि वादाखिलाफी की गयी, तो नियोजित शिक्षक सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए जारी किये गये वेतनमान की अधिसूचना में समय-समय पर राज्य सरकार के कर्मियों के अनुरूप घोषित महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता व वेतनवृद्धि देने की घोषणा की जा चुकी है. अब सातवें वेतन आयोग के सदस्य राहुल सिंह नियोजित शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं देने का बयान जारी कर रहे हैं,
जो नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा है. प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्र व प्रदेश संरक्षक अजय ओझा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों में आशंका व भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है. इसी कारण प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक जुमला बनकर रह गया है. कहा कि कुछ कथित शिक्षक नेता साजिश रचकर नियोजित शिक्षकों को गुमराह करने के लिए अफवाह उड़ा रहे हैं, जिससे हमें सचेत रहना होगा. संघ के शशि रंजन सुमन, पवन कुमार, राम कलेवर, नीलमणि शाही, समरेंद्र बहादुर, पूनम कुमारी, विजय कुमार आदि ने भी नाराजगी जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें