मुजफ्फरपुर: मोतीझील में नगर थाना से बीबी कॉलेजिएट के पास होटलों से निकलने वाले कूड़ा-कचरा से नाले को जाम कर दिया गया है. नगर निगम के सफाई कर्मी शुकरवार को जब नाले की उड़ाही कर रहे थे, तो अंदर पूरा नाला ठोस कचरे से जाम था. इसे निकालने के लिए कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. सूचना मिलने पर सफाई से जुड़े प्रधान सहायक अमरेंद्र कुमार सिन्हा मोतीझील पहुंचे. वहां पहले से निगम के कौशल कुमार मौजूद थे.
इस दौरान अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कई स्लैब हटाने के बाद नाले में फंसे ठोस कचरे को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद पानी का बहाव सामान्य हो सका. अंचल निरीक्षक श्री सिंह ने नगर आयुक्त आयुक्त सीता चौधरी रिपोर्ट की है.
इसमें उन्होंने बताया है, नगर थाना से बीबी कॉलेजिएट की ओर बने नाले में स्थानीय होटलों का भारी मात्र में गंदगी बहाया जा रहा है. इससे नाला जाम हो रहा है. मामले में नगर आयुक्त ने बताया, संबंधित होटलों को नोटिस किया जायेगा. बता दें कि नाला जाम होने के कारण मोतीझील में फ्लाइ ओवर के नीचे हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.