Advertisement
मिठनपुरा में महिला का रास्ता रोक की छेड़खानी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के वीसी लेन में महिला का रास्ता रोक कर उससे छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित महिला मोहल्ले के लोगों के साथ थाने पहुंच लिखित शिकायत दी है. इसमें मोहल्ले के दो लोगों साजन कुमार और उसके पिता […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के वीसी लेन में महिला का रास्ता रोक कर उससे छेड़खानी करने व विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित महिला मोहल्ले के लोगों के साथ थाने पहुंच लिखित शिकायत दी है. इसमें मोहल्ले के दो लोगों साजन कुमार और उसके पिता उपेंद्र पासवान को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस को दिये शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति दूसरे राज्य में काम करता है. वह घर पर अपने सास-ससुर के साथ रहती है. मोहल्ले के साजन कुमार उस पर बुरी नियत रखता है. पिछले कई माह से उसके साथ छेड़खानी का प्रयास कर रहा है. घर से निकलते ही पीछा करना, फब्तियां कसना शुरू कर देता है. लोकलाज के डर से इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे किसी काम से घर से बाहर निकली थी. इस बीच सावन कुमार ने मौका पाकर उसका रास्ता रोक दिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर साजन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद वह फरार हो गया. इसकी शिकायत उसके पिता उपेंद्र पासवान से की थी तो उसने भी गाली-गलौज कर घर से भगा दिया.
पीड़िता के साथ शिकायत करने थाने पहुंचीं मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि आरोपित साजन कुमार के पिता ने उसके साथ दो माह पहले छेड़खानी और बदसलूकी की थी. इसकी मोहल्ला स्तर पर पंचायत की गयी थी. पंचायत में माफी मांगने और बेटी की शादी रुकने का हवाला देने के कारण लोगों ने उसे माफ कर दिया था. उसके बावजूद वे अपनी आदत से बाज नहीं आये और उक्त महिला के साथ बदसलूकी जारी रखा है. पीड़िता लोकलाज की डर से पुलिस से शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement