Advertisement
न सफाई, न पानी, खाने पर भी आफत
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से चल कर दिल्ली पहुंचने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 15 घंटे लेट जब दिल्ली स्टेशन पर करीब ढाई बजे रात में पहुंची, तो लोगों को ट्रेन देखने के बाद थोड़ी राहत मिली. ट्रेन के आते ही लोग कंपकंपाती ठंड में अपने-अपने कोच में जाने के लिए तेजी से कदम बढ़ाने लगे. […]
मुजफ्फरपुर : दरभंगा से चल कर दिल्ली पहुंचने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 15 घंटे लेट जब दिल्ली स्टेशन पर करीब ढाई बजे रात में पहुंची, तो लोगों को ट्रेन देखने के बाद थोड़ी राहत मिली. ट्रेन के आते ही लोग कंपकंपाती ठंड में अपने-अपने कोच में जाने के लिए तेजी से कदम बढ़ाने लगे. उसी वक्त अलाउंस होता है कि यह ट्रेन महज एक घंटे के अंदर दरंभगा के लिए निकलेगी. इस बीच न तो ट्रेन की सफाई हुई और न ही ट्रेन में पानी भरा गया. कोच एस सिक्स में सफर करने वाले अविनाश ने अपने यात्रा अनुभव को साझा किया. बोलते हैं कि मैं तो अकेला था, ताे थोड़ी परेशानी कम हुई. काेच में अन्य ऐसे कई लोग थे, जो अपनी फैमिली के साथ थे.
उन्हें शौच जाने के लिए पानी का बोतल खरीदना पड़ा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे रास्ते यात्रा कैसी रही होगी.कानपुर व लखनऊ में भी नहीं भरा पानी . ट्रेन जब सुबह में चली तो लोगाें को थोड़ी राहत मिली. इस बीच लोगों को लगा कि आने वाले स्टेशनों पर रेलवे पानी का इंतजाम करेगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. एस-फोर में सफर करने वाले दिनेश ने बताया कि कानुपर में करीब आधे घंटे से अधिक स्टापेज रहा. लेकिन वहां भी रेलवे की ओर से पानी नहीं भरा गया. इसके बाद लखनऊ में भी गाड़ी काफी देर तक रुकी. सुबह भी हो चुकी थी. लोगों को शौचालय जाना था. लेकिन पानी न होने की वजह से कई परिवार के लोगों ने पीने के पानी का बोतल खरीदा. फिर गए. ऐसी स्थिति में रेलवे के इंतजामों पर कैसे भराेसा किया जाए.
गोरखुपर में यात्रियों ने किया हो-हल्ला, तो कुछ कोच में भरा गया पानी. इसी बीच करीब सुबह 11 से 12 बजे के बीच में ट्रेन गोरखपुर पहुंची तो यात्रियों का सब्र जवाब दे गया. इस पर कुछ यात्रियों ने विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद कुछ कोच में पानी भरा गया.
इस पर थोड़ी राहत मिली. लेकिन पूरी यात्रा के दौरान कही भी कोई भी सफाई कर्मी नहीं दिखा. पेंट्रीकार में जरूरत का सामान नहीं था, जो था उसके एवज में अधिक दाम वसूले जा रहे थे. किसी तरह चार के करीब ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आई, तो यहां के यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए फिर से ठंडक में यात्रा न करने की बात कही.
ट्विटर पर शिकायत नहीं आई काम . हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय है. लेकिन वह दोपहर दो बजे के करीब जंक्शन पर पहुंची थी. एस-थ्री में सफर कर रहे यात्री दिनेश ने बताया कि एक तो यात्रियों का समय जा रहा है. उस पर ट्रेन में सुविधाएं राम भरोसे है. बताया कि सफाई अभियान का दंभ भरने वाली रेलवे को सुधार की जरूरत है. शौचालय में पानी न मिलना तो बड़ी समस्या थी ही. साथ ही गंदगी से बुरा हाल था. इसकी शिकायत ट्विटरपर ट्रेन खुलने के आधे घंटे बाद हीकी गई थी. लेकिन कोई रिस्पांसनहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement