7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहर बरपाने लगी पछिया हवा, बढ़ी कनकनी

मुजफ्फरपुर : दिसंबर में पांच बार यू टर्न लेकर चौंका गया मौसम अब जनवरी में भी हर दो दिन बाद मिजाज बदल रहा है. बीते पांच दिनों के मौसम पर गौर करें तो, तापमान का ग्राफ नीचे गया है. नये साल में दो दिन तेज धूप निकलने के बाद कयास लगाया जाने लगा कि अब […]

मुजफ्फरपुर : दिसंबर में पांच बार यू टर्न लेकर चौंका गया मौसम अब जनवरी में भी हर दो दिन बाद मिजाज बदल रहा है. बीते पांच दिनों के मौसम पर गौर करें तो, तापमान का ग्राफ नीचे गया है.
नये साल में दो दिन तेज धूप निकलने के बाद कयास लगाया जाने लगा कि अब सर्दी नहीं लौटेगी. लेकिन दो दिन बाद ही मौसम ने करवट ले ली. पछिया हवा ने एक बार फिर ठंड को वापस बुला लिया. सर्द पछिया हवा शाम होते ही चुभन दे रही है. मौसम किस तरह हैरानी में डाल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम तापमान ताे तेजी से नीचे की ओर जा ही रहा है, वही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हालांकि, उत्तर भारत के कई स्थान पर हाे रही बर्फवारी के चलते ठंड में और अधिक इजाफा होगा. अगले एक दो दिन में न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक नीचे जा सकता है.
गुरुवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम देखने को मिला है. सुबह से धूप बादलों के ओट में छिपा रहा. शाम ढलने के समय कुछ देर के लिए धूप दिखी. इससे दिन का तापमान फिर नीचे चला आया है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम हो गया. वही न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है. दिन का तापमान 22.5 और रात का 13 डिग्री दर्ज किया गया है. पछिया हवा के तेज चलने के कारण सुबह व शाम में कनकनी महसूस होगी.
अधिकतम तापमान 17- 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री के बीच रहेगा.
अब स्वच्छता एप पर करें शिकायत
आपके मोहल्ले में कूड़े उठाने की गाड़ी नहीं आ रही है. कहीं सड़क पर या किसी मोहल्ले में मृत जानवर का शव पड़ा है. सार्वजनिक शौचालय की सफाई नहीं हो रही है. या फिर कहीं कूड़े का ढेर लगा है, तो अपना एंड्रॉयड मोबाइल फोन उठाइये. उसमें स्वच्छता एप डाउनलोड कीजिए और उस पर शिकायत कीजिए. 24 घंटे के भीतर नगर निगम आपकी समस्या को दूर करेगा. स्वच्छता एप पर आयी शिकायतों का जितना अधिक निबटारा होगा, स्वच्छता के मामले में जिले की रैंकिंग उतनी बेहतर होगी. ऑनलाइन शिकायत की प्रक्रिया चार जनवरी से शुरू हो चुकी है.
शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार देश के 500 से अधिक शहरों के बीच स्वच्छता की प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. वर्ष 2014 में भी इसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. तब बिहार की राजधानी देश के 10 सबसे गंदे शहरों में चुना गया था. जिले की रैंकिंग बेहतर करने के लिए जरूरी है कि लोग अधिक-से-अधिक ऑनलाइन शिकायतें करें. नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर शहर में इसका प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. फरवरी में स्वच्छ मिशन भारत अर्बन की टीम आयेगी और यहां स्वच्छता योजनाओं की हकीकत जानेगी.
एंड्रॉयड मोबाइल फोन में ‘स्वच्छता एप’ डाउनलोड करें. कूड़े या सफाई संबंधित समस्या की तसवीर खींचे. उसे एप पर अपलोड करें. आसपास की जगह का नाम दिये गये कॉलम में भरें व उसे भेज दें. आप जैसे ही इस प्रक्रिया को पूरी करेंगे, आपकी शिकायत सीधे ‘स्वच्छता मिशन’ तक पहुंच जायेगी. वहां से शिकायत नगर आयुक्त को पास कर दी जायेगी. नगर आयुक्त की जिम्मेदारी होगी कि वे 24 घंटे के भीतर उस शिकायत का निबटारा सुनिश्चित कर उसकी तसवीर स्वच्छता एप पर अपलोड करें. जितनी अधिक शिकायतें दूर होंगी, उतने अधिक नंबर शहर को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें