मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय की दो योजनाओं, ‘हर घर जल का नल’ व ‘हर गली पक्की सड़क, नाली’ योजना का क्रियान्वयन वार्ड समिति के माध्यम से होना है. इसका गठन वार्ड सभा के माध्यम से होना है. लेकिन, जिले में वार्ड समिति के गठन में धांधली हो रही है. यही नहीं, सरकारी अधिकारी भी इसकी मॉनीटरिंग सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. इसका खुलासा लोक सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत पूछे गये एक प्रश्न से हुआ है. इसकी शिकायत डीएम धर्मेंद्र सिंह से की गयी है.
साहेबगंज प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी राकेश कुमार त्रिवेदी ने ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड नंबर-2 में वार्ड समिति के गठन के लिए बुलायी गयी वार्ड सभा की बैठक के बारे में स्थानीय पंचायत सचिव से सवाल पूछा. पंचायत सचिव ने 27 दिसंबर को इसका जवाब दिया. इसमें बताया गया है कि अभी तक संबंधित वार्ड में वार्डसभा की बैठक ही नहीं हुई है.