मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के लोदिया पेट्रोल पंप के पास अपाचे सवार तीन अपराधियों ने आभूषण कारोबारी वैद्यनाथ सोनी को गोली मार कर आभूषण, नगदी व बाइक समेत साढ़े पांच लाख की संपत्ति लूट ली. घटना सोमवार शाम 6.25 बजे हुई. व्यवसायी साहेबगंज के केशव चौक स्थित अपनी दुकान को बंद कर रजवाड़ा हलीमपुर स्थित गांव वापस लौट रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी साहेबगंज की ओर भाग निकले. जख्मी हालत में व्यवसायी ने इसकी सूचना मोबाइल पर अपने छोटे भाई अमरनाथ सोनी को दी. वह दो किलोमीटर की दूरी पर ही थे. पांच मिनट
Advertisement
साहेबगंज में आभूषण कारोबारी को गोली मार 5़ 50 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के लोदिया पेट्रोल पंप के पास अपाचे सवार तीन अपराधियों ने आभूषण कारोबारी वैद्यनाथ सोनी को गोली मार कर आभूषण, नगदी व बाइक समेत साढ़े पांच लाख की संपत्ति लूट ली. घटना सोमवार शाम 6.25 बजे हुई. व्यवसायी साहेबगंज के केशव चौक स्थित अपनी दुकान को बंद कर रजवाड़ा हलीमपुर स्थित गांव […]
साहेबगंज में आभूषण
में ही वह घटनास्थल पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से वैद्यनाथ सोनी को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा के प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराया गया. वैद्यनाथ को अपराधियों ने पीठ में दो गोली मारी है. एक गोली पंजरे से निकल गयी है, जबकि दूसरी पीठ के दायें साइड में फंसी है. रात सवा दस बजे उसे ऑपरेशन के लिए भेजा गया. हालत गंभीर होने के कारण जख्मी का बयान नहीं दर्ज हो पाया है. भागते समय व्यवसायी ने दो अपराधियों की पहचान कर ली है. दोनों उसके ग्रामीण अजय उर्फ हाकिम व अनीस सहनी हैं. वहीं एक को अंधेरा होने के कारण वह पहचान नहीं पाया.
जानकारी अनुसार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के हलीमपुर रजवाड़ा निवासी वैद्यनाथ सोनी की साहेबगंज के केशव चौक पर सोनी ज्वेलर्स नामक दुकान है. उनका छोटा भाई अमरनाथ सोनी भी दुकान पर रहता है. बैद्यनाथ सोमवार की शाम 6:10 बजे दुकान के सेफ में ताला मार अपाचे बाइक से निकल गया. वहीं, अमरनाथ दुकान का शटर गिराने के बाद वहां से निकला. दोनों की बीच में करीब दो से ढ़ाई किलोमीटर का फासला था. बैद्यनाथ सोनी के पास ही सेफ की चाबी और आभूषण थे. जैसे ही वह लोदिया लाइन होटल से आगे निकला कि पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके गोली मार दी. इसके बाद साढ़े तीन लाख के आभूषण, डेढ़ लाख नकदी व अपाचे बाइक समेत साढ़े पांच लाख की संपत्ति लूट लिये. भाजपा नेता भुपाल भारती ने आभूषण कारोबारी पर गोलीबारी करने के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है.
लोदिया पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
अस्पताल में इलाजरत आभूषण कारोबारी.
आभूषण कारोबारी पर गोलीबारी कर बाइक व आभूषण लूटने की बात सामने आयी है. जख्मी ने जिन दो लोगों की पहचान की है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी जख्मी का बयान नहीं दर्ज हो पाया है. बयान दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा.
साहेबगंज थानाध्यक्ष, राजेश कुमार
अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
केशव चौक स्थित दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
प्रसाद हॉस्पिटल में चल रहा कारोबारी का इलाज
– दो अपराधियों की कारोबारी ने की पहचान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement