ओपीडी के बाहर एक घंटा इंतजार करते रहे मरीज
Advertisement
पहले दिन ही लेट हुए डॉक्टर
ओपीडी के बाहर एक घंटा इंतजार करते रहे मरीज सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद समय से नहीं आये डॉक्टर मुख्यालय ने सीएस को सख्त निर्देश दिया है कि देर से आनेवाले डॉक्टरों व कर्मियों पर करें कार्रवाई मेडिसीन के ओपीडी में खाली पड़ा डाॅक्टर का चेंबर. मुजफ्फरपुर : नये वर्ष में ओपीडी खुलने के पहले […]
सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद समय से नहीं आये डॉक्टर
मुख्यालय ने सीएस को सख्त निर्देश दिया है कि देर से आनेवाले डॉक्टरों व कर्मियों पर करें कार्रवाई
मेडिसीन के ओपीडी में खाली पड़ा डाॅक्टर का चेंबर.
मुजफ्फरपुर : नये वर्ष में ओपीडी खुलने के पहले दिन ही डॉक्टर साहब लेटलतीफ हो गये. वह भी तब, जबकि सीसीटीवी कैमरे से ओपीडी पर निगरानी रखी जा रही है. सदर अस्पताल के संध्याकालीन ओपीडी में आधा घंटा तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे, जबकि मरीज एक घंटे से इंतजार में थे. यहां शामवाली ओपीडी का खुलने का समय साढ़े तीन बजे है, लेकिन चार बजे तक डॉक्टर नदारद थे. मेडिसिन व स्त्री रोग विशेषज्ञ का ओपीडी खाली था. इनके बाहर मरीजों की भीड़ लगी थी. लेकिन डॉक्टर कब आयेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. अटेंडेंट मरीजों का पुरजा लेकर टेबुल पर जमा कर रहा था.
मुख्यालय ने सीएस को सख्त निर्देश दिया है कि देर से आनेवाले डॉक्टरों व कर्मियों पर कार्रवाई करें. बावजूद कई डॉक्टर समय से अस्पताल में नहीं आ रहे हैं. ओपीडी के सही संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया, लेकिन लेटलतीफी लगातार जारी है. प्रशासनिक स्तर पर डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देर से आनेवाले डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये. डॉक्टर व कर्मियों के समय से ड्यूटी पर आने की जानकारी के लिए मुख्यालय से रोज फोन आता है, लेकिन व्यावहारिक स्तर पर इसका कोई नतीजा नहीं दिखता. सुबह व शाम ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं आते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement