मुजफ्फरपुर : सरकार ने एक जनवरी से एटीएम से निकासी की लिमिट को 2500 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया. लेकिन सौ व 500 रुपये के नोट एटीएम में नहीं होने के कारण लोगों को इसका पूरा लाभ रविवार को नहीं मिल पाया. 4500 निकासी करने गये लोग दो हजार के गुणक में चार हजार रुपये निकाल पाये. चूंकि एटीएम में केवल 2000 रुपये के ही नोट थे. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. चूंकि छोटी मोटी खरीदारी में पहले ही दो हजार के नोट खुल्ला कराने की परेशानी थी.
लेकिन लिमिट बढ़ने के बाद दो बड़े नोट मिल रहे है. सुबह में कई लोग सौ के नोट को लेकर शहर में एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काट रहे थे. एटीएम पर जाते ही लोग सबसे पहले गार्ड से पूछते भाई 2500 या 4500 रुपये निकलेगा. गार्ड जवाब देता 2000 व 4000 रुपये निकलेगा. इसका कारण 100 व 500 रुपये का नहीं होना है. नोटबंदी के बाद अब तक एटीएम सेवा पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पायी है. रविवार को साल के पहले दिन शहर के करीब पचास फीसदी एटीएम में कैश खत्म व खराब का बोर्ड का टंगा हुआ था. इस कारण लोगों को काफी दौड़ भाग करनी पड़ी. एक तो लोग पहले ही खुल्ले को लेकर परेशान थे,
ऊपर से एटीएम बंद होने के कारण और परेशानी हुयी. शहरी क्षेत्र में करीब दो सौ एटीएम है, जिसमें से करीब सवा सौ एटीएम ही अब तक चालू हो सके है. इसमें सर्वाधिक एसबीआइ के एटीएम चालू हो सके है. रविवार को भी एसबीआइ के करीब तीन दर्जन एटीएम चालू होने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली. सरकारी बैंकों में एसबीआइ, पीएनबी, बीओआइ व निजी बैंकों में एचडीएफसी की एटीएम सेवा बेहतर है.