21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर रखे गिट्टी-बालू जब्त

मुजफ्फरपुर: प्रमंडलीय आयुक्त की गाड़ी जाम में फंसी तो आनन-फानन में निगम प्रशासन ने सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त कर लिया. गुरुवार सुबह चक्कर चौक पर भयंकर जाम लगा था. सड़क पर पड़े गिट्टी व ईंट के कारण सड़क पूरी तरह अतिक्रमित थी. निर्माण सामग्री के कारण चक्कर चौक से प्रभात तारा स्कूल की […]

मुजफ्फरपुर: प्रमंडलीय आयुक्त की गाड़ी जाम में फंसी तो आनन-फानन में निगम प्रशासन ने सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त कर लिया. गुरुवार सुबह चक्कर चौक पर भयंकर जाम लगा था. सड़क पर पड़े गिट्टी व ईंट के कारण सड़क पूरी तरह अतिक्रमित थी.

निर्माण सामग्री के कारण चक्कर चौक से प्रभात तारा स्कूल की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतर लगी थी. इसी जाम में आयुक्त की गाड़ी फंस गयी.

आनन-फानन में निर्माण सामग्री के कारण रास्ता बाधित होने की सूचना नगर आयुक्त सीता चौधरी को दी गयी. इसके बाद आयुक्त ने अंचल-आठ के निरीक्षक अशोक कुमार राय को अविलंब पहुंच कर सामग्री जब्त कर रास्ता खाली करवाने का आदेश दिया. इसकी सूचना काजी मोहम्मदपुर थाना को दी गयी. आयुक्त के आदेश के दस मिनट के अंदर निगम के कर्मी जेसीबी व ट्रैक्टर के साथ चक्कर चौक के पास पहुंच गये. अंचल निरीक्षक बालू-गिट्टी जब्त की रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान सामग्री के मालिक से निगम कर्मियों की बहस भी हुई.

सड़क पर गिट्टी-बालू रखने वालों की खैर नहीं
शहर में सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों की अब खैर नहीं है. आयुक्त ने इस मामले में निगम प्रशासन को सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. इधर, मामले में नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया, सभी अंचल निरीक्षकों को निर्माण सामग्री से सड़क अतिक्रमित करने वालों की सूची तैयार करने को कहा गया है. पहले नोटिस दिया जायेगा. निर्धारित समय में सड़क खाली नहीं करने पर सामग्री को जब्त किया जायेगा. वहीं जब्ती के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें