वही आठ पीड़ित परिवार को 75 हजार राशि मुहैया कराया जायेगा. एससी एसटी एक्ट के तहत आये मामले के समीक्षा के क्रम में डीएम ने स्पष्ट रुप से कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के अत्याचार के मामले में अभियान चला कर सजा दिलायी जाये. इसमें कोताही बर्दाशत नहीं होगी. ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.
बैठक में सांसद अनिल सहनी, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, एसएसपी विवेक कुमार, अपर समाहर्ता सुशांत कुमार, विशेष लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद व समिति के सदस्य जयनंदन प्रसाद, कपिलदेव राम, रामाशंकर चौधरी व गनौर पासवान उपस्थित थे.