Advertisement
आधार नंबर से पकड़े जायेंगे फर्जी अभ्यर्थी
मुजफ्फरपुर : फर्जी अभ्यर्थी यानी मुन्ना भाई के सहारे रेलवे में अब नौकरी पाना आसान नहीं होगा. इस पर रोक लगाने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ट ने आवेदन पर अभ्यर्थियों को आधार नंबर अंकित करना अनिवार्य कर दिया है. नये साल में जो भी वैकेंसी निकलेगी, उनके आवेदन में 12 अंकों का आधार नंबर या […]
मुजफ्फरपुर : फर्जी अभ्यर्थी यानी मुन्ना भाई के सहारे रेलवे में अब नौकरी पाना आसान नहीं होगा. इस पर रोक लगाने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ट ने आवेदन पर अभ्यर्थियों को आधार नंबर अंकित करना अनिवार्य कर दिया है. नये साल में जो भी वैकेंसी निकलेगी, उनके आवेदन में 12 अंकों का आधार नंबर या फिर 28 अंकों का आधार पंजीयन दर्ज करना होगा.
नये साल में असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 10 हजार पदों पर भर्ती की जानी है. ये पद भारतीय रेल के 17 जोनल रेलवे में रिक्त हैं. सबसे पहले इन्हीं पदों का नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें आधार नंबर अनिवार्य होगा. रेल मंत्रालय सभी आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. रेलवे की किसी भी भर्ती में वही पात्र होंगे, जिनके आवेदन में यूनिक आइडी नंबर हाेगा.
बायोमीटरिक अटेंडेंस
रेलवे आधार नंबर अनिवार्य करने के साथ परीक्षा में बायोमीटरिक अटेंडेंस की व्यवस्था करेगा. जैसे ही अभ्यर्थी अपनी अंगुली बायोमीटरिक मशीन में हाजिरी के लिए सटायेंगे, उनके बारे में डिटेल जानकारी आ जायेगी. इससे परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले मुन्ना भाई आसानी से पकड़ में आ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement