व्यवसायी हत्याकांड. अहियापुर पुलिस, एसआइटी व सर्विलांस की टीम करेगी जांच, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला
Advertisement
सुपारी किलर ने तो नहीं दिया घटना को अंजाम !
व्यवसायी हत्याकांड. अहियापुर पुलिस, एसआइटी व सर्विलांस की टीम करेगी जांच, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले को लेकर सिटी एसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया है. मुजफ्फरपुर : डेयरी व्यवसायी सह राघोपुर पंचायत की समिति सदस्य मोनी कुमारी के […]
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले को लेकर सिटी एसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया है.
मुजफ्फरपुर : डेयरी व्यवसायी सह राघोपुर पंचायत की समिति सदस्य मोनी कुमारी के पति राघव हत्याकांड की जांच के लिए सिटी एसपी आनंद कुमार ने स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस इस हत्याकांड के उद्भेदन और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अहियापुर पुलिस, एसआइटी के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है.
पुलिस हत्याकांड में तीन बिंदुओं पर काम कर रही है. घटना में लुटेरों के साथ ही पुराने विवाद को लेकर सुपारी किलर के शामिल होने की बात सामने आ रही है. हत्यारों तक पहुंचने के लिए गठित टीम के पुलिस पदाधिकारियों के साथ सिटी एसपी ने बैठक भी की. बैठक में अहियापुर पुलिस, एसआइटी व सर्विलांस टीम के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. अहियापुर पुलिस को पुराने विवाद की छानबीन तो एसआइटी टीम को लूट की बिंदु पर जांच करने का निर्देश दिया गया है. राघोपुर स्थित घटनास्थल स्थित एक टेंट हाउस में सीसीटीवी लगे होने की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस पारिवारिक विवाद के संबंध में भी छानबीन कर रही है. राघव की दो शादी होने की बात बतायी जाती है. पंस सदस्य मोनी कुमारी उनकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी के विकलांग होने के कारण उन्होंने दूसरी शादी की थी.
पारिवारिक विवाद के संबंध में भी छानबीन कर रही है पुलिस, व्यवसायी ने की थी दूसरी शादी
राघोपुर पंचायत भवन में उमड़ी भीड़.
पहुंचे नगर विधायक व दर्जनों जनप्रतिनिधि
ही मुशहरी प्रखंड के सभी पंचायत समिति,कई मुखिया व मुखिया पति के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता पंचायत भवन पहुंच गये. सभी जनप्रतिनिधियों ने उनके शव पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, मुशहरी के प्रखंड प्रमुख पप्पू कुमार, डॉ. हरेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, शैलेश कुमार, पप्पू कुशवाहा भी मौजूद थे.
पुलिस व जनप्रतिनिधियों के बीच हुई तकरार
राघोपुर गांव पहुंचे नगर विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री रमई राम सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों व सिटी एसपी आनंद कुमार के बीच हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर घंटों तकरार हुई. दोपहर करीब 12.30 बजे शव को दाह-संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव नरमा कफेन ले जाया गया. पूर्व मंत्री रमई राम ने वहां मौजूद आपदा प्रबंधन के एडीएम से चार लाख से अधिक मुआवजा देने की मांग की. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी व कमिश्नर से भी बात की.
सिटी एसपी ने अपना नंबर कराया उपलब्ध
घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है. स्थानीय लोगों को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया और इस संबंध में किसी तरह की जानकारी मिलने पर सूचित करने को कहा है.
व्यवसायी के मोबाइल की भी हो रही जांच
घटनास्थल के पास से पुलिस मृतक राघो सिंह की मोबाइल भी बरामद की थी. पुलिस उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. सर्विलांस टीम को उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने व उसकी गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement