मुजफ्फरपुर : दस वर्ष पहले हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गांव निवासी राघव शाही अहियापुर के सहवाजपुर पंचायत स्थित राघोपुर में बस गये थे. जीवन यापन के लिए अहियापुर चौक के पास सुधा डेयरी चलाते थे. वर्ष 2015 में भारत गैस कंपनी की एजेंसी भी ली थी. उनका कारोबार भी काफी बेहतर तरीके से चल रहा है. वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे.
इस कारण, लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ थी. पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव में लड़ने की सलाह दी. पंसस का पद सामान्य महिला होने के कारण राघव शाही ने पत्नी को चुनाव में उतारा. अच्छा स्वभाव होने के कारण लोगों ने उसे वोट देकर विजयी जीत दिलायी. पंचायत चुनाव में खुद पति- पत्नी लोगों तक पहुंचकर वोट मांगा था. ठंड में लोगों को राहत देने के लिए रविवार की सुबह में पंचायत की मुखिया नासरा बानो व उनके पति मो इनायत ने कंबल वितरण का आयोजन किया था.
इस कार्यक्रम में राघव शाही को भी आमंत्रित किया गया. जहां उन्होंने कुछ लोगों का नाम सूची में जोड़ा था. इसके कंबल वितरण हुआ. फिर, अहियापुर स्थित डेयरी दुकान पर चले गये. दुकान बंद कर बाइक से राघोपुर स्थित अपने घर निकल रहे थे. इसी दौरान 100 मीटर पहले ही अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. चिकित्सक ने उन्हें तीन गोलियां लगने की पुष्टि की है. गोलियां उनके सीने व पेट में लगी है. इधर, भाजपा नेता आदर्श कुमार ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है. कहा, जंगलराज कायम हो गया है.