मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्रों का आक्रोश को झेलना पड़ा. विवि थाना की पुलिस को गाली-गलौज करते हुए छात्रों ने खदेड़ दिया. वहीं, काजीमोहम्मदपुर इंस्पेक्टर मिथिलेश झा व बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद्र को ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों ने करीब दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.
छात्र डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को मिली, तो करीब डेढ़ बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सिटी एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्हें देखते ही छात्र फिर उग्र हो गये, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हॉकी स्टिक व लाठी-डंडे से लैस तीन-चार छात्रों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर मिथिलेश झा को छात्रों के कब्जा से मुक्त कराया गया.
मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा के लिए चंदा वसूली को लेकर विवि कैंपस में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. सुबह 10.30 बजे के बाद कुछ देर के लिए विवि कैंपस रणक्षेत्र में बदल गया. पहले पीजी हॉस्टल के छात्रों ने ठक्कर बप्पा छात्रावास में घुस कर छात्रों से मारपीट व तोड़फोड़ की. इसके बाद ठक्कर बप्पा के छात्र हॉस्टल की
चंदा को लेकर…
छत पर चढ़ गये और पीजी हॉस्टल के छात्रों व राहगीरों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक छात्र व राहगीर जख्मी हुए हैं. इस दौरान हॉस्टल की खिड़की का शीशा, पानी की टंकी व एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे कैंपस में तनाव की स्थिति है. देर शाम एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार भी डीएसपी के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. हालांकि, देर रात तक किसी पक्ष की तरफ से थाने में एफआइआर के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर एफआइआर कराने की बात कह रहा है, लेकिन किसी ने आवेदन नहीं दिया है.