मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्रों का आक्रोश को झेलना पड़ा. विवि थाना की पुलिस को गाली-गलौज करते हुए छात्रों ने खदेड़ दिया. वहीं, काजीमोहम्मदपुर इंस्पेक्टर मिथिलेश झा व बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद्र को ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों ने करीब दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. छात्र डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को मिली, तो करीब डेढ़ बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सिटी एसपी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्हें देखते ही छात्र फिर उग्र हो गये, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए हॉकी स्टिक व लाठी-डंडे से लैस तीन-चार छात्रों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर मिथिलेश झा को छात्रों के कब्जा से मुक्त कराया गया.
Advertisement
पुलिस को खदेड़ा, की गाली-गलौज
मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्रों का आक्रोश को झेलना पड़ा. विवि थाना की पुलिस को गाली-गलौज करते हुए छात्रों ने खदेड़ दिया. वहीं, काजीमोहम्मदपुर इंस्पेक्टर मिथिलेश झा व बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद्र को ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्रों ने करीब दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान छात्रों ने उनके साथ […]
कैंपस में चंदा वसूली पर रोक लगा दी गयी है. शुक्रवार से अगर कोई छात्र चंदा वसूलते नजर आता है, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. विवि थाने की पुलिस के साथ कैंपस में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. मारपीट व रोड़ेबाजी के मामले में छात्रों को लिखित एफआइआर दर्ज कराने को कहा गया है. मामले की मॉनीटरिंग डीएसपी सिटी कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर : बीएमपी-6 में निशाना साधने के दौरान चली गोली से बच्ची के घायल होने के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित कन्हौली विशुनदत्त गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीएमपी-6 के गेट पर सड़क जाम कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों को जब जवानों ने हटाना चाहा, तो दोनों ओर से तनातनी शुरू हो गयी. आक्रोशित लोगों ने बीएमपी जवानों पर रोड़े बरसाने शुरू कर दिये. बाद में बल प्रयोग कर बीएमपी जवानों ने लोगों को खदेड़ा. घटना की सूचना पर नगर
फायरिंग रेंज पर…
डीएसपी आशीष आनंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद डीएसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ फायरिंग बट का निरीक्षण किया और उनके साथ बैठक की.
ग्रामीणों व पुलिस में दो बार हुई झड़प
गुस्साये लोग गुरुवार सुबह 9.30 बजे बीएमपी-6 के गेट पर पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों को बीएमपी में मौजूद पदाधिकारी व जवानों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाना चाहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा. इस दौरान ग्रामीण ब्रह्मदेव राय के पोते को चोट आयी. गांव के युवक पर लाठीचार्ज किये जाने की खबर से महिलाएं भड़क गयीं और एकजुट होकर सैकड़ों की संख्या में बीएमपी-6 के कोत के पास पहुंच सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
स्कूल बस पर रोड़ेबाजी के बाद जवानों ने खदेड़ा
दूसरी बार कोत के पास जाम की सूचना पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय दल-बल के साथ वहां पहुंचे. वे सड़क जाम कर रही महिलाओं व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच, कुछ युवकों ने वहां खड़ी एक स्कूल बस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इससे बस में बैठे स्कूली बच्चे डर गये और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. बच्चों को चीखते देख पुलिस व बीएमपी के जवानों ने एक बार फिर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाना चाहा, लेकिन वे अड़े रहे. इसके बाद पुलिस ने दूसरी बार बल प्रयोग कर रोड़े बरसा रहे लोगों पर लाठी चटकायी और उन्हें वहां से खदेड़ा. इस दौरान उपद्रव कर रहे दो युवकों को हिरासत में भी लिया. हालांकि, बाद में उन्हें मुक्त कर दिया गया.
निशाना साधने के दौरान चली गोली से बच्ची के घायल होने का मामला
बीएमपी-6 गेट के पास किया जाम स्कूल बस पर की रोड़ेबाजी
– जाम कर रहे लोगों को बीएमपी जवानों ने दो बार लाठीचार्ज कर खदेड़ा
– नगर डीएसपी, ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
– फायरिंग बट की लंबाई व ऊंचाई बढ़ाने का ग्रामीणों ने दिया प्रस्ताव
– कन्हौली विशुनदत्त की बच्ची को बुधवार को लगी थी गोली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement