13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कारा में छापेमारी कुछ नहीं मिला

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार की देर रात छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया था. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ सभी बैरकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बंदियों के हर सामान की बारीकी से जांच की गयी. जेल […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार की देर रात छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया था. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ सभी बैरकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बंदियों के हर सामान की बारीकी से जांच की गयी.

जेल में दाखिल होने की सूचना पर बंदी रक्षकों और बंदियों में हड़कंप मचा गया. जेल अधीक्षक, जेलर मधुबाला व पुलिसकर्मियों ने जेल की बैरकों को खंगालने के बाद परिसर में रखे कचरे, भोजन व पानी में धोने के लिए रखे कपड़े की भी तलाशी ली गयी. इसके अलावा जो सुरक्षाकर्मी वहां तैनात थे, उनकी भी तलाशी ली गयी. जेल अधीक्षक ने छापेमारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं होने की बात कही है. हालांकि, छापेमारी के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

जेल के सुरक्षाकर्मियों की तलाशी के बाद ही उन्हें केंद्रीय कारा के अंदर प्रवेश कराने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने जेलर को हर दिन वार्ड में छापेमारी करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा रात में जेल परिसर में गश्त लगाने का भी निर्देश जारी किया है.

जेल अधीक्षक ने की छापेमारी
बैरकों में रखे गये हर सामान की बारीकी से हुई जांच
अधीक्षक ने जेलर को रोज वार्डों में छापेमारी का दिया निर्देश
नववर्ष पर सुरक्षा बढ़ी
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. केंद्रीय कारा में 31 दिसंबर व 1 जनवरी काे जेल में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है. इसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदियों की मुलाकाती करायी जायेगी. साथ ही जो कैदी बाहर जायेंगे और बाहर से आयेंगे, उनकी बारीकी से जांच कर सेंट्रल जेल के अंदर भेजी जायेगी. सूत्रों की मानें तो साल के अंतिम दिन व साल के पहले दिन होने को लेकर जेल के अंदर कैदियों को आपत्तिजनक सामग्री नहीं पहुंचायी जाये, इसे लेकर मुख्यालय ने ये निर्देश जारी किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें