मुजफ्फरपुर: जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव को विदाई समारोह बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को आयोजित हुई.
अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमोहन ने किया. समारोह के दौरान जिला जल अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नौकरी के दौरान ट्रांसफर तो एक प्रक्रिया है, लेकिन मुजफ्फरपुर तो मेरा घर है. तत्काल मैं यहां से जा रहा हूं, लेकिन इसके बाद मैं हमेशा आप लोगों के बीच ही रहूंगा.
विदाई समारोह के दौरान महासचिव सच्चिदानंद सिंह, उपाध्यक्ष त्रेता कुमार दूबे, बार कौंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, सुधीर कुमार ओझा, कमलेश कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.