मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण कई ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. रविवार को लिच्छवी एक्सप्रेस व अवध असम रद्द रही. ट्रेंने लेट रहने को लेकर कई रेल यात्रियों को अपना आरक्षण रद्द कराना पड़ा. एक सप्ताह से कुहासे का लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा है.
कई एक्सप्रेस एक दिन के बाद जंकशन पहुंच रही हैं. इसके कारण रेल यात्रा करनेवाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 25 घंटे विलंब से स्वतंत्रता सेनानी चल रही है. अन्य ट्रेनें भी दस घंटा विलंब से रविवार को जंकशन पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली से आने वाली व जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन नहीं आ पायी है.
इस मामले में स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय से पूछताछ की गयी, तो कुहासा का हवाला देते हुए कहा कि इस रेलखंड के डाउन लाइन में आने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं. रेल सूत्रों के अनुसार विगत 15 दिनों से इस रेलखंड के ट्रेनों का परिचालन बिगड़ सा गया है. जनवरी तक इसी प्रकार रहेगी. ट्रेन के विलंब होने का समय ज्यों-ज्यों बढ़ता जाता है. त्यों त्यों आरक्षण कराये रेल यात्री अपना टिकट वापस करा रहे हैं.