Advertisement
पांच दुकानों से तीन लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों के बढ़ते आतंक के पीछे जिला पुलिस बौनी साबित हो रही है. बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. गुरुवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम, लक्ष्मी चौक और झिटकहियां वार्ड नंबर दो में अपराधियों ने […]
मुजफ्फरपुर : शहर में चोरों के बढ़ते आतंक के पीछे जिला पुलिस बौनी साबित हो रही है. बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. गुरुवार की रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम, लक्ष्मी चौक और झिटकहियां वार्ड नंबर दो में अपराधियों ने पांच दुकानों का ताला काट तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह सभी दुकानदारों को पड़ोसियों ने मोबाइल पर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदारों ने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
पहली घटना : ब्रह्मपुरा थाना के झिटकहियां वार्ड नंबर दो स्थित कौशल किशोर जी के मां भवानी किराना जनरल स्टोर्स नामक दुकान में चोरों ने दुकान का सेंटर लॉक समेत तीन ताला काट दिया और उसमें रखे 12 बोरा चावल, सात किलो हॉर्लिक्स, कीमती कॉस्मेटिक सामान व 15 हजार रुपये नकद समेत 70 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकानदार मूल रूप से कांटी थाना के गर्म चौक के रहने वाले हैं.
दूसरी घटना : झिटकहियां स्थान स्थित भरत भूषण की सोनू कबाड़ी नामक दुकान के फाटक को चोरों ने काट दिया और दुकान में रखी चार पुरानी बैटरी, करीब 50 हजार रुपये का 30 किलो तांबा और आठ हजार रुपये नकदी समेत 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. सोनू मूल रूप से ब्रह्मपुरा के रहने वाले हैं.
तीसरी घटना : ब्रह्मपुरा थाना के सोडा गोदाम चौक स्थित सुनील कुमार की श्रीराम गल्ला भंडार नामक दुकान का दो ताला और सेंटर लॉक को काट कर चोरों ने दुकान से एक बोरा चावल और दस हजार रुपये के खुदरा सामान की चोरी कर ली. सुनील मूल रूप से ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक के ही रहने वाले हैं.
चौथी घटना : कांटी थाना के मिर्जापुर निवासी रंजन कुमार की हरिहर ट्रेडर्स नामक दुकान में चोरों ने शटर काट कर उसमें रखे गैस सिलिंडर, 20 हजार रुपये का खुदरा सामान और काउंटर से छह हजार नकदी की चोरी कर ली.
पांचवीं घटना : लक्ष्मी चौक स्थित शिव पूजन कुमार की वाटर जोन नामक दुकान का चोरों ने ताला काट दिया और आयरन, गीजर, वाटर पंप व काउंटर में रखे पांच हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. शिव पूजन अहियापुर थाना के बैरिया के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement