मुजफ्फरपुर : कटरा थाने में पदस्थापित दारोगा सच्चिदानंद सिंह को निगरानी विभाग ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. केस डायरी में मदद करने के लिए थाना क्षेत्र के तेहवरा निवासी विनोद कुमार से उन्होंने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे थे. इसकी शिकायत विनोद ने निगरानी के कार्यालय में की थी. मामले के सत्यापन के बाद शुक्रवार को उन्हें कंपनीबाग स्थित एक चाय दुकान से घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.
इस वर्ष अगस्त माह में कटरा थाना के तेहवारा गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह व उमेश सहनी के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. केस का अनुसंधानक दारोगा सच्चिदानंद सिंह थे. केस डायरी लिखने के लिए दारोगा सच्चिदानंद सिंह ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.