जिला कमांडेंट अपरसमाहर्ता से मिले
Advertisement
डीसीएलआर पूर्वी ने मार्च में ही बढ़ायी थी संचिका
जिला कमांडेंट अपरसमाहर्ता से मिले खोजबीन मुसहरी सीओ से साधा गया संपर्क एलआइसी इम्प्लाइज के सचिव ने दर्ज कराया केस कुबेर योजना अंतर्गत कई पाॅलिसी खरीदकर फिक्स करवाने का आरोप मुजफ्फरपुर : डिविजन लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी रमणा मिठनपुरा के सचिव राकेश कुमार ने ठगी व धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम रामचंद्र प्रसाद […]
खोजबीन
मुसहरी सीओ से साधा गया संपर्क
एलआइसी इम्प्लाइज के सचिव ने दर्ज कराया केस
कुबेर योजना अंतर्गत कई पाॅलिसी खरीदकर फिक्स करवाने का आरोप
मुजफ्फरपुर : डिविजन लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी रमणा मिठनपुरा के सचिव राकेश कुमार ने ठगी व धोखाधड़ी को लेकर सीजेएम रामचंद्र प्रसाद की अदालत में मामला दर्ज कराया है.
इसमें अपने कार्यालय के क्लर्क सह टाइपिस्ट काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी सुनील प्रसाद, उनके भाई राकेश बिहारी, ऋषिकेश बिहारी व बहन सुनीता कुमारी को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी ने आरोप लगाया है कि वे डिविजन लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन इम्प्लाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के सचिव हैं. आरोपित सुनील प्रसाद वर्ष 1986 में सहयोग समिति में समिति के क्लर्क सह टाइपिस्ट के पद पर बहाल हुए थे.
आरोपित सुनील प्रसाद एलआइसी के कर्मचारी भी नहीं थे. फिर भी स्वयं व आरोपित भाई – बहनों के नाम भारतीय जीवन बीमा कर्मियों के लिए रखी जानेवाली निधि सहयोग समिति अंतर्गत कुबेर योजना के तहत कई पालिसी खरीदकर फिक्स करवा लिया. छह लाख सत्तर हजार सात सौ इकसठ रुपये की परिपक्वता राशि की फर्जी निकासी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement