डीआएम ने पूछा, कुहासे में कैसे करते हैं परिचालन
Advertisement
यार्ड से प्लेटफार्म की ओर चली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरे यात्री बाल-बाल बचे.
डीआएम ने पूछा, कुहासे में कैसे करते हैं परिचालन मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार बुधवार को टावर वैगन से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. हाजीपुर से चलने के बाद तुर्की स्टेशन पर उनकी गाड़ी रुकी. करीब तीन घंटे तक तुर्की स्टेशन पर डीआरएम ने कुहासे में ट्रेनों के परिचालन […]
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार बुधवार को टावर वैगन से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. हाजीपुर से चलने के बाद तुर्की स्टेशन पर उनकी गाड़ी रुकी. करीब तीन घंटे तक तुर्की स्टेशन पर डीआरएम ने कुहासे में ट्रेनों के परिचालन रेल कर्मी किस तरह से कर रहे हैं, इन बिंदुओं पर स्टेशन मास्टर व कर्मियों से पूछताछ की. इसके अलावा पटाखा फोड़ ट्रेनों का सिगनल कैसे दी जाती है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की.
वहां से चलने के बाद वे रामदयालुनगर स्टेशन पहुंचे. यहां भी वे एक घंटे तक रुक बारीकी से एक-एक बिदुओं की जांच-पड़ताल की. डीआरएम के निरीक्षण के वक्त ही एक व्यक्ति बाइक से स्टेशन परिसर में घुस गया. उसे तुरंत डीआरएम ने गिरफ्तार करते हुए रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई का निर्देश दिये. रामदयालुनगर से निरीक्षण के बाद वे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां गाड़ी से नहीं उतरे. वे सीधे समस्तीपुर के लिए रवाना हो गये. शाम में भी मुजफ्फरपुर लौटते वक्त पहुंचे, लेकिन गाड़ी से नहीं उतरे.
इधर, डीआरएम के प्रोग्राम को लेकर दिनभर स्टेशन पर हलचल मची थी. डीआरएम के आगमन के मद्देनजर जंकशन से आरपीएफ ने तीन व्यक्ति को अनधिकृत रूप से घूमते हुए पकड़ा. इन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट सोनपुर के समक्ष भेज दिया गया.
टावर वैगन से डीआरएम ने रेल लाइन एवं स्टेशनों का किया निरीक्षण
रात्रि के वक्त पटाखा फोड़ सिगनल देने वाले कर्मियों से भी की बातचीत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement