17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात का भी गिरा पारा, गलनवाली ठंड पड़ने लगी

मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड का असर अब रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने लगा है. गलन वाली ठंड पड़ने से लोगों की दिनचर्या ठहर सी गयी है. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. यह स्थिति दिन के साथ रात के तापमान में आयी गिरावट से है. सोमवार को अधिकतम […]

मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड का असर अब रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने लगा है. गलन वाली ठंड पड़ने से लोगों की दिनचर्या ठहर सी गयी है. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. यह स्थिति दिन के साथ रात के तापमान में आयी गिरावट से है. सोमवार को अधिकतम तापमान 17.4 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

न्यूनतम पारा के नीचे आने से सोमवार की सुबह काफी सर्द रही. हवा में कनकनी होने से लोग ठिठुरते रहे. दोपहर में पर निकली गुनगुनी धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम ढलते ही सरदी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. सर्द पछिया हवा से लोग परेशान दिखे. ठंड बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व छोटे बच्चों को है. मवेशी पालनेवाले किसानों के लिए भी ठंड आफत बनी है. करीब दस दिन से जारी भीषण ठंड से दुधारू पशुओं का दूध कम हो गया है. वहीं पशु बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. अलाव जला कर पशु की जान बचाने की जुगत में किसान जुटे हुए हैं.

लोगों की दिनचर्या बदली : दस दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है. सुबह बिस्तर छोड़ने वाले लोग अभी देर से अपनी दिनचर्या शुरू कर रहे हैं. माॅर्निंग वाॅक करनेवाले लोग मौसम के तेवर को देखते हुए घर में चहलकदमी कर रूटीन पूरी कर रहे हैं. खेल का मैदान हो या पार्क, इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के अधिकांश घरों में हीटर व अलाव के सहारे ठंड से बचने की जुगत चल रही है. खानपान में भी बदलाव आ गया है. रोटी-चावल के जगह लिट्टी-चोखा व पकौड़े पसंद किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें