मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड का असर अब रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने लगा है. गलन वाली ठंड पड़ने से लोगों की दिनचर्या ठहर सी गयी है. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. यह स्थिति दिन के साथ रात के तापमान में आयी गिरावट से है. सोमवार को अधिकतम तापमान 17.4 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम पारा के नीचे आने से सोमवार की सुबह काफी सर्द रही. हवा में कनकनी होने से लोग ठिठुरते रहे. दोपहर में पर निकली गुनगुनी धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शाम ढलते ही सरदी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. सर्द पछिया हवा से लोग परेशान दिखे. ठंड बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व छोटे बच्चों को है. मवेशी पालनेवाले किसानों के लिए भी ठंड आफत बनी है. करीब दस दिन से जारी भीषण ठंड से दुधारू पशुओं का दूध कम हो गया है. वहीं पशु बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. अलाव जला कर पशु की जान बचाने की जुगत में किसान जुटे हुए हैं.