शंका. बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम, प्रशासन अलर्ट
Advertisement
जेल से छूटे बदमाशों ने किया अपराध तो जब्त होगी संपत्ति
शंका. बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम, प्रशासन अलर्ट जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश जारी, संदिग्ध गतिविधि में पाये जाने पर अपराधियों की जब्त होगी संपत्ति मुजफ्फरपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. जेल से छूटने के बाद आपराधिक वारदातों को […]
जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश जारी, संदिग्ध गतिविधि में पाये जाने पर अपराधियों की जब्त होगी संपत्ति
मुजफ्फरपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. जेल से छूटने के बाद आपराधिक वारदातों को अंजाम देनेवाले अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कई योजनाओं पर काम कर रही है. इसके तहत जेल से रिहा होनेवाले अपराधियों की सूची तैयार करायी जा रही है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. इनके आपराधिक वारदातों में शामिल होने की पुष्टि होने पर जमानत को रद्द करने से लेकर उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कवायद जारी है.
एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती, लूट सहित अन्य संपत्तिमूलक आपराधिक कांडों में आरोपित अपराधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है. इसी क्रम में ऐसे मामलों में आरोपित जेल से छूटे अपराधियों की सूची बनाने और जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी उनके पुन: संपत्तिमूलक आपराधिक वारदात में शामिल होने की पुष्टि होने पर उनकी गिरफ्तारी के साथ ही उनके संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू करने का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्षों ने जेल से निकले अपराधियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है.
इन पर है िवशेष नजर
1.रंजीत राम व रमण कुमार 2.चंदन कुमार ठाकुर 3.सुनील कुमार 4.रिंकू कुमार 5. गमगम कुमार, 6 शंकर साह,7 धन्नू राम , 8. प्रमोद कुमार 9. सोनू कुमार 10. दीपक कुमार 11. मो. असलम 12.जितेंद्र उर्फ जीतू 13. मो. आजाद 14. किरानी सहनी 15.जितेन्द्र प्रजापति 16. अमित कुमार सिंह 17. आशुतोष कुमार 18. रितेश मिश्रा 19.गजेंद्र कुमार 20.शिवा कुमार 21. दिनेश कुमार 22.भीतेश कुमार उर्फ पिंकू 23.अभिषेक कुमार 24. पप्पू कुमार 25.सुशील कुमार 26.खेटू कुमार
डाका व लूट कांड में जमानत पर रिहा हुए आरोपित : 1.सुमित कुमार 2.राजकुमार सहनी 3.सुरेश सहनी 4.सतार नट 5.राजीव कुमार 6.संजय पटेल उर्फ पटनिया 7.रवि कुमार 8.जितेन्द्र सहनी और दिनेश सहनी 9.विकास कुमार
आर्म्स एक्ट : 1. शिवनंदन पासवान2.विपत साह 3.परगन पासवान 4. राहुल कुमार 5.संजय उर्फ ओमप्रकाश 6.सोहन ठाकुर 7. बालेन्द्र राम 8. अजय कुमार 9. मो.शकील 10.रंजीत कुमार व सिंटू कुमार11.प्रमोद महतो 12. मो. आफताब 13. मो. आलम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement