मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की छह सूत्री मांग को लेकर 6 व 7 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए रविवार को जिले से सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका सप्तक्रांति ट्रेन में सवार को होकर दिल्ली रवाना हुई. संघ की सचिव प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में टीम दिल्ली के लिए निकली. सचिव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कूपोषण, भुखमरी, शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर, स्वच्छता की कमी,
शिक्षा का अभाव आदि समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रही है. आंगनबाड़ी कर्मचारी बहुत कम मानदेय पर काम कर रही है. हमारी प्रमुख मांग है कि कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये.