मुजफ्फरपुर : कांटी के विश्वनाथपुर गांव के महादलित टोला में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंची है. युवा संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण एस्सेल कंपनी के अधिकारियों ने पिछले महीने इसको लेकर पहल शुरू की थी. संघर्ष समिति के संयोजक अनय राज के साथ हुए समझौता के तहत कंपनी ने तीन दिसंबर को गांव तक बिजली पहुंचाने के वादा को पूरा कर दिया. महादलित टोला में बिजली पहुंचने से काफी खुशी है.
शनिवार को महादलित टोला में समिति कार्यकर्ता पहुंच लोगों के साथ खुशी जाहिर की. संयोजक ने कहा कि गांव में ही कैंप लगा लोगों को कनेक्शन भी दिलायेंगे. इस दौरान दिलजीत गुप्ता, रूपेश पांडेय, नीतेश कुमार, हरेंद्र पंडित, प्रवीण गुप्ता, अजय कुमार पंडित, विनोद पंडित, आनंद मोहन आदि मौजूद थे.
इधर सड़क पर उतरे मालीघाट के लोग
बिजली को लेकर प्रदर्शन, बदला गया ट्रांसफॉर्मर
मालीघाट मुरली मनोहर कॉलोनी के लोगों ने दो दिनों से बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित होकर शनिवार को प्रदर्शन किया. टायर जला सड़क जाम कर दिया. घंटों प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिस के साथ एस्सेल के कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे. लोगों की समस्या सुनने के बाद पता चला कि ट्रांसफॉर्मर जला है. इस कारण लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. आक्रोशित लोग ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग पर अड़ गये. इसके बाद अानन-फानन में दोपहर बाद ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. देर रात बिजली भी चालू हो गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के आशीष साहू कर रहे थे.
इसमें मुख्य रूप से सिंटू कुमार, राजेश पटेल, विकास, संजय सक्सेलना, अजय चौधरी, विक्की, दीपू, छोटू, जितेंद्र आदि शामिल थे.