मुजफ्फरपुर: जोनल आइजी पंकज दाराद ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिटी एसपी कार्यालय के एक कर्मचारी को सिविल ड्रेस में देख नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे फटकार लगायी. वहीं डेढ़ साल से एक ही शाखा में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को बदलने का निर्देश दिया.
पांच घंटे के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लेखा शाखा,अपराध शाखा, हिंदी शाखा, जन शिकायत, आरटीपीएस सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया. क्राइम सेक्शन के निरीक्षण के क्रम में लंबित मामलों की संख्या देख उन्होंने कई निर्देश दिये. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पर्यवेक्षण कर लंबित मामलों का निबटारा करने को कहा. उन्होंने सभी डीएसपी को भी कई निर्देश दिये. वही ंनन एसआर केस की बढ़ती संख्या पर भी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना था कि कई नन एसआर केस ऐसे हैं, जो तीन-तीन साल से लंबित पड़ा है.
उन्होंने सदर ए इंस्पेक्टर डॉ शंकर झा को लंबित मामलों का निष्पादन पर जीएस मार्क देने की बात कही. इसके पूर्व वह 11 बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उनके पहुंचते ही उन्हें सलामी दी गयी. निरीक्षण के क्रम में डीआइजी अमृत राज, एसएसपी सौरभ कुमार, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार, डीएसपी सरैया संजय कुमार, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.
यहां बता दें कि 15 फरवरी को
आइजी पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए दिन भर पुलिस केंद्र में तैयारी होती रही.