17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमावली के आधार पर शिक्षकों के समायोजन

मुजफ्फरपुर : पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का समायोजन 30 नवंबर तक हर हाल में कर लेना है. मंगलवार को डीएम कार्यालय स्थित सभागार में सभी बीडीओ व बीइओ की बैठक में डीइओ एसएन कंठ ने कहा कि शिक्षकों का समायोजन नियमावली के आधार पर ही की जाएगी. सभी नियोजन इकाइयों से बीइओ इस संबंध में […]

मुजफ्फरपुर : पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का समायोजन 30 नवंबर तक हर हाल में कर लेना है. मंगलवार को डीएम कार्यालय स्थित सभागार में सभी बीडीओ व बीइओ की बैठक में डीइओ एसएन कंठ ने कहा कि शिक्षकों का समायोजन नियमावली के आधार पर ही की जाएगी. सभी नियोजन इकाइयों से बीइओ इस संबंध में रिपोर्ट लेंगे. किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी.

डीएम की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी थी,
लेकिन उनके मुख्यालय से बाहर होने के कारण डीइओ एसएन कंठ ने बैठक की. बताया कि जहां छात्र-शिक्षक अनुपात से अधिक शिक्षक है, वहां से शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में समायोजित करना है. विभाग ने इसके लिए पहले ही डाटा तैयार कर लिया है. सभी विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या व तैनात शिक्षकों का रिकॉर्ड जुटाने के बाद समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. डीइओ ने बताया कि दो-तीन दिनों में समायोजन का पत्र जारी कर दिया जाएगा.
गड़बड़ी मिली, तो कार्रवाई : समायोजन को लेकर मंगलवार को राज्य मुख्यालय पर भी समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी जिलों के डीपीओ स्थापना को बुलाया गया था. इसमें 30 नवंबर तक समायोजन की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करने का निर्देश दिया गया. डीपीओ स्थापना जियाउल होदा ने बताया कि समायोजन में कुछ जगहों से शिकायत मिल रही है कि शिक्षकों का मनमानी तरीके से स्थानांतरण किया जा रहा है.
जांच में यह आरोप सही मिला तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीपीओ ने बताया कि मुख्यालय से समायोजन को लेकर जो नियमावली मिली है, उसके आधार पर ही प्रक्रिया पूरी करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें