14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल मिला नहीं और एस्सेल जुर्माना सहित ले रहा पैसा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) एक ओर बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. थानेवार सूची तैयार कर डीएम धमेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार को देते हुए उनसे पुलिसिया मदद की मांग की है. दूसरी तरफ नियमित बिजली बिल जमा करने वाले जो उपभोक्ता हैं. […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी (एस्सेल) एक ओर बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. थानेवार सूची तैयार कर डीएम धमेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार को देते हुए उनसे पुलिसिया मदद की मांग की है. दूसरी तरफ नियमित बिजली बिल जमा करने वाले जो उपभोक्ता हैं. उन्हें तीन माह से बिल ही नहीं मिल पाया है. इस कारण जो उपभोक्ता बिना जुर्माना के नियमित एस्सेल ऑफिस में बिजली बिल जमा करते हैं,

उन्हें अब जुर्माना के साथ बिजली बिल की राशि जमा करना पड़ रहा है. इस तरह की समस्या ग्रामीण के साथ शहरी इलाके में भी है. एसकेएमसीएच व उसके आसपास के इलाके में रहने वाले अधिकतर उपभोक्ता अपना बिल जमा करने के लिए बेचैन हैं, लेकिन उन्हें तीन माह से बिल ही नहीं मिल पाया है. हालांकि, एस्सेल अधिकारी कहते हैं कि उनके यहां से हर इलाके का बिल इश्यू कर दिया गया है. जिन-जिन इलाके में बिल नहीं बंट रहा है, तो इसकी जांच करायी जायेगी.

बिल बंट नहीं रहा बकाया पर कार्रवाई
शहर के लाेग भी बिल से हैं वंचित. शहर के कलमबाग चौक, गन्नीपुर, अघोरिया बाजार, नया टोला, मोतीझील, ब्रह्मपुरा, बालूघाट, अखाड़ाघाट के शेखपुर, साधुगाछी व इसके आसपास के जितने इलाके हैं. इन इलाके में अब बिल बांटने का काम नहीं होता है. पहले इन इलाके में हर महीने नियमित रूप से लोगों को बिल मिल जाता था, लेकिन जब वे वेंडर एस्सेल के खिलाफ आंदोलन किये. इसके बाद से इन इलाके में बिल बांटने का काम थप पड़ गया है. गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर मार्ग के रहने वाले जगन्नाथ मिश्र बताते हैं कि उन्हें विगत तीन माह से बिल नहीं मिला है. पहले महीना में तो ऑफिस से जाकर बिल निकवा जमा कर दिया, लेकिन दो माह से बिल के इंतजार में बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें