मुजफ्फरपुर : कांटी के पानापुर करियात गांव निवासी पंप मिस्त्री अनिल सिंह उर्फ विक्की की हत्या कर दी गयी. उसका शव भिखनपुरा स्थित एनएच-77 के किनारे शनिवार की सुबह मिला. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने सदर पुलिस को सूचना दी. मृतक के जेब से मिली डायरी में अंकित नंबर के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. बाद में सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, दारोगा नईम अंसारी, रमेश पासवान व राजेश कुमार मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस शव के पास से मृतक की बाइक व मोबाइल जब्त कर थाने ले आयी.
11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृत अनिल सिंह चांदनी चौक स्थित जनता डीजल पंप की दुकान में डेढ़ साल से नोजल मिस्त्री का काम करता था.
पोस्टमार्टम के बाद अनिल के शव को परिजन गांव ले गये. पानापुर ओपी के पास शव को बीच सड़क पर रख टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलने पर कांटी थानाध्यक्ष
पानापुर के पंप
विजय कुमार व पानापुर ओपी प्रभारी जनार्दन सिंह मौके पर पहुंत लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मामने को तैयार नहीं थे. वे मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. करीब चार घंटे बाद पुलिस के हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
घटना के बाबत शनिवार देर शाम मृतक की पत्नी मधुबाला देवी के बयान पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें चांदनी चौक स्थित जनता डीजल के संचालक सरदार जी व अमन डीजल के संचालक बुधन को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पत्नी ने लगाये आरोप
मधुबाला देवी ने बताया कि वह कांटी के पानापुर करियात गांव की रहनेवाली है. वह थाना क्षेत्र के चैनपुर में किराये के मकान में रहती थी. उसका पति डेढ़ साल से चांदनी चौक स्थित जनता डीजल पंप नामक दुकान में नोजल मिस्त्री का काम करता था. उसे प्रति माह दस हजार रुपये की बात कह कर काम पर रखा गया था. लेकिन दुकान मालिक सरदार जी उसे किसी माह में दो हजार तो किसी माह में पांच हजार रुपये देकर टाल देता था. नवंबर तक कुल 35 हजार रुपये उसका सरदार जी पर बकाया था. मांगने पर आज-कल कहकर टाल रहा था. साथ ही अमन डीजल के मालिक बुधन पर आरोप लगाया है कि उसने उसके पति से 50 हजार रुपये उधार लिये थे, जो वापस नहीं कर रहा था. पैसे की मांग करने पर बहाना बनाकर टाल देता था. जनता व अमन डीजल के मालिकों ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या की है.
शुक्रवार को दस बजे काम पर निकला था अनिल
अनिल शुक्रवार सुबह दस बजे कांटी चैनपुर स्थित अपने किराये के मकान से काम के लिए निकला था. रात दस बजे तक घर नहीं लौटा, तो पत्नी ने इसकी सूचना अपने भाई दीपक को दी. दीपक ने जब उसके मोबाइल पर फोन मिलाया, तो स्विच ऑफ मिला. फिर जनता डीजल पंप दुकान पर जाकर देखा तो शटर गिरा था. पूरी रात खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार सुबह उसके साले के मोबाइल पर भिखनपुरा के स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी.
दो दिन पहले हुआ था विवाद
पंप मिस्त्री के साले दीपक ने बताया कि दो दिन पहले पैसे के लेनदेन के लिए अमन डीजल के मालिक बुधन से विवाद हुआ था. उसने देख लेने की धमकी दी थी. बुधन ने उसके जीजा से 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. तय समय पर नहीं लौटाने पर उसके जीजा ने तगादा किया ताे साजिश के तहत जनता डीजल पंप संचालक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
कई जगह गहरे जख्म के निशान
एफएमटी के डॉक्टर ने बताया कि मृतक के दोनों पैर के जांघ की हड्डी टूटी हुई है. सीने के दाहिने तरफ की भी हड्डी टूटी है. सिर के पीछे व सीने पर गहरे जख्म के निशान हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. किस हथियार से अनिल की हत्या की गयी है, इसका उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
हत्या कर एनएच-77 के किनारे फेंक दी लाश
कांटी के पानापुर करियात गांव का रहनेवाला था अनिल सिंह
चांदनी चौक के जनता डीजल पंप की दुकान में करता था काम
– शव के पास से एक मोबाइल व बाइक पुलिस ने बरामद किया था
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
– कांटी थानाध्यक्ष व पानापुर प्रभारी के समझाने के बाद शांत हुआ मामला
– पत्नी के बयान पर दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
– पुलिस अापसी रंजिश, लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर कर रही जांच
कांटी के पानापुर करियात गांव का रहनेवाला था अनिल सिंह
चांदनी चौक के जनता डीजल पंप की दुकान में करता था काम
– शव के पास से एक मोबाइल व बाइक पुलिस ने बरामद किया था
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
– कांटी थानाध्यक्ष व पानापुर प्रभारी के समझाने के बाद शांत हुआ मामला
– पत्नी के बयान पर दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
– पुलिस अापसी रंजिश, लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर कर रही जांच