9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदी बढ़ते ही बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग

मुजफ्फरपुर : सर्दी बढ़ने के साथ जिले में बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. इससे सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इन दिनों क्लीनिकों व नर्सिंग होम में ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ गयी है. वायरल फीवर के साथ निमोनिया व छाती में कफ जमने की समस्या अधिक आ रही है. […]

मुजफ्फरपुर : सर्दी बढ़ने के साथ जिले में बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. इससे सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इन दिनों क्लीनिकों व नर्सिंग होम में ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ गयी है. वायरल फीवर के साथ निमोनिया व छाती में कफ जमने की समस्या अधिक आ रही है. पिछले दो दिनों से केजरीवाल अस्पताल में इन बीमारियों से पीड़ित बच्चों की भरती बढ़ गयी है. फिलहाल यहां 60 बच्चे भरती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य क्लीनिक व नर्सिंग होम में भी बीमार लोगों का तांता लगा है. हालत यह है कि कई वरीय शिशु रोग विशेषज्ञों के यहां लोगों को बच्चों को दिखाने का नंबर नहीं मिल रहा है.

ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित 236 मरीजों का इलाज : सदर अस्पताल इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शनिवार को फिजिशियन चेंबर में सुबह व शाम वाले आेपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा. यहां ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित 236 मरीजों का इलाज हुआ. सभी मरीज वायरल फीवर, कफ सहित सर्दी-खांसी जैसी बमारियों से पीड़ित थे. ऐसी ही स्थिति अन्य क्लीनिकों की भी रही. फेफड़़ा व श्वांस रोग विशेषज्ञ डाॅ विजय कुमार ने कहा कि सर्दी की शुरुआत के साथ दमा व सीओपीडी का अटैक आना शुरू हुआ था. लेकिन अब वायरल फीवर व कफ जनित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
इनमें कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों बुजुर्गों की संख्या अधिक है.
::: वर्जन :::
ठंड शुरू होने के साथ बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. अभी का मौसम बहुत घातक है. इसमें बिना अहसास के ही ठंड लग जाती है. बच्चों में इन दिनों वायरल फीवर व निमोनिया की अधिक शिकायत है. ऐसे मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने की जरूरत है.
– डॉ बीएन तिवारी, शिशु रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें