मुजफ्फरपुर: शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए इस साल काफी संख्या में आवेदन जमा हुए है. इससे राज्य सरकार को चार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व आने की उम्मीदें है. बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि रहने के कारण आधी रात तक आवेदन जमा होते रहा.
अधीक्षक उत्पाद की मौजूदगी में अलग-अलग खोले गये सात काउंटरों पर सुबह दस बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. जो देर रात तक कमने का नाम नहीं ले रहा था.
अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रात दस बजे तक जिले के 267 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए करीब छह हजार आवेदन जमा हो चुके थे. इससे राज्य सरकार को साढ़े तीन करोड़ रुपये राजस्व जमा हो गया था. हालांकि, देर रात तक आवेदकों की भीड़ रहने के कारण आवेदनों एवं उससे जमा हुए राजस्व का सही आकलन नहीं हो सका. अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि गुरुवार से जमा आवेदनों की जांच कर 15 फरवरी की शाम योग्य आवेदकों की सूची को प्रकाशित कर दिया जायेगा. इसके बाद 17 फरवरी को सुबह दस बजे से डीएम की निगरानी में समाहरणालय सभाकक्ष में दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी निकाले जायेंगे.