मुजफ्फरपुर : महानगर के स्टेशनों के तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर जंकशन पर भी दिव्यांग, बीमार और वृद्ध यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गयी है. आइआरसीटीसी की यह विशेष कार रोजाना मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पूछताछ काउंटर यानी प्रवेश द्वार के समीप उपलब्ध रहेगी. दिव्यांग, बीमार एवं वृद्ध यात्री इस गोल्फ कार्ट से प्लेटफॉर्म तक आसानी से ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के बाद गाड़ी तक आ-जा सकेंगे. रेलवे की तरफ से इसकी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है.
फिलहाल यह सुविधा सुबह आठ से शाम छह बजे तक ही यात्रियाें को मिल पायेगी. शनिवार को इसकी शुुरुआत हरी झंडी दिखा एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने की. इसके बाद एरिया मैनेजर सहित डीसीआइ राजीव रंजन ओझा, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक बैद्यनाथ प्रसाद ने इस पर सवार होकर सभी प्लेटफॉर्म पर घूम यात्रियों को जागरूक किया. एरिया मैनेजर ने बताया कि पूछताछ काउंटर के समीप गोल्फ कार्ट के ड्राइवर का नंबर अंकित है
. वहां पर एक रजिस्टर भी रखा गया है. इसके अलावा सभी प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह ड्राइवर व इसकी देखरेख करनेवाले अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं.