14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्फ कार्ट से दिव्यांग, बीमार व बुजुर्ग यात्रियों की मदद करेगा रेलवे

मुजफ्फरपुर : महानगर के स्टेशनों के तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर जंकशन पर भी दिव्यांग, बीमार और वृद्ध यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गयी है. आइआरसीटीसी की यह विशेष कार रोजाना मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पूछताछ काउंटर यानी प्रवेश द्वार के समीप उपलब्ध रहेगी. दिव्यांग, बीमार एवं वृद्ध यात्री इस […]

मुजफ्फरपुर : महानगर के स्टेशनों के तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर जंकशन पर भी दिव्यांग, बीमार और वृद्ध यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गयी है. आइआरसीटीसी की यह विशेष कार रोजाना मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पूछताछ काउंटर यानी प्रवेश द्वार के समीप उपलब्ध रहेगी. दिव्यांग, बीमार एवं वृद्ध यात्री इस गोल्फ कार्ट से प्लेटफॉर्म तक आसानी से ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के बाद गाड़ी तक आ-जा सकेंगे. रेलवे की तरफ से इसकी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है.

फिलहाल यह सुविधा सुबह आठ से शाम छह बजे तक ही यात्रियाें को मिल पायेगी. शनिवार को इसकी शुुरुआत हरी झंडी दिखा एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने की. इसके बाद एरिया मैनेजर सहित डीसीआइ राजीव रंजन ओझा, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक बैद्यनाथ प्रसाद ने इस पर सवार होकर सभी प्लेटफॉर्म पर घूम यात्रियों को जागरूक किया. एरिया मैनेजर ने बताया कि पूछताछ काउंटर के समीप गोल्फ कार्ट के ड्राइवर का नंबर अंकित है

. वहां पर एक रजिस्टर भी रखा गया है. इसके अलावा सभी प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह ड्राइवर व इसकी देखरेख करनेवाले अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं.

महानगरों के तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर जंकशन
पर भी यात्री सुविधाओं में इजाफा
प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पूछताछ काउंटर से िमलेगी गोल्फ कार्ट
जरूरतमंद याित्रयों को देनी होगी लिखित अर्जी िबना शुल्क मिलेगी सुविधा
गोल्फ कार्ट पर िदव्यांग को प्लेटफॉर्म पर भ्रमण कराते रेलवेकर्मी.
पहली सवार बनीं खुशबू, बोली-शुक्रिया
गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाने के बाद एरिया मैनेजर तमाम अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक कर रहे थे. इसी दौरान एक नंबर पर दोनों पैर से दिव्यांग लड़की पर नजर पड़ी. वह पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर मोतिहारी का ट्रेन पकड़ने जा रही थी. लड़की के साथ उसके पिता भरत कुमार भी थे.
एरिया मैनेजर ने लड़की को देखते ही गोल्फ कार्ट को रोक उस पर उसे बैठा लिया. इसके बाद उसे प्लेटफॉर्म नंबर पांच तक ट्रेन के समीप पहुंचाया गया. रेलवे की इस मदद से लड़की के साथ उसके पिता काफी गदगद दिखे. उन्होंने रेलवे को शुक्रिया कहा. खुशबू बीआरए बिहार विवि से पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा देकर लौट रही थी.
एस्सेल को दो दिनों में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें