10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुघर्टना में मौत से गुस्साये लोगों ने फूंकी बस

मुजफ्फरपुर: एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के पास सोमवार की शाम अनियंत्रित बस की ठोकर से बाइक सवार मंजय उर्फ मंजीत गुप्ता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल किया. बस में तोड़फोड़ के बाद उसमें आग लगा दी. यहीं नहीं, बस में लगी आग को बुझाने आयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर […]

मुजफ्फरपुर: एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के पास सोमवार की शाम अनियंत्रित बस की ठोकर से बाइक सवार मंजय उर्फ मंजीत गुप्ता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल किया. बस में तोड़फोड़ के बाद उसमें आग लगा दी. यहीं नहीं, बस में लगी आग को बुझाने आयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, खड़ी दूसरी बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक एनएच 28 जाम रहा. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि नगर डीएसपी के मुआवजा व उचित कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने.

जानकारी के अनुसार, मझौली खेतल पंचायत के डुमरी निवासी राजेंद्र साह का पुत्र मंजय उर्फ मंजीत गुप्ता (32) मोतीझील स्थित चश्मे की दुकान में काम करता था. सोमवार की शाम चार बजे के आसपास वह अपनी लाल रंग की पल्सर बाइक(बीआर06एए-5527) से दुकान पर जा रहा था. साइंस कॉलेज के समीप वह सड़क पार कर रहा था. इसी बीच भगवानपुर से महुआ जा रही शिव शक्ति ट्रेवेल्स की तेज गति की बस (बीआर06पीए-2223) ने उसे रौंद दिया. मंजीत बाइक समेत बस के अंदर घुस गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था, लगभग 50 मीटर तक बस चालक मंजीत व बाइक को घसीटता गया. वह बस के साथ भागना चाहता था, लेकिन पास में ट्रांसफॉर्मर के पास जाकर बस रूक गयी. बस रुकते ही चालक मौके से फरार हो गया. दुघर्टना में मौत

इसी बीच यात्री भी बस से उतर कर भागने लगे.
बाइक सवार के बस के नीचे आने पर आसपास केन लोग घटनास्थल पर भागे. इसी बीच यातायात प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों की मदद से उसे बस के नीचे से निकाल कर ऑटो पर लाद कर बैरिया स्थित अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

सूचना मिलने पर प्रभारी सदर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को आक्रोशित देख पुलिस बल मौके से खिसक गया. वहीं, बीच सड़क पर लोगों ने ट्रक लगवा कर एनएच-28 को जाम कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही लोगों ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बस को क्षतिग्रस्त करने के बाद लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया. बस धूं-धूं कर जल उठा. बस के नीचे पड़ी मंजीत की बाइक भी जल गयी. बस में आग लगने से ऊपर से गुजर रही 11 हजार के बिजली का तार भी गिरने का हल्ला मच गया. बिजली तार गिरने की आशंका से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन तब तक उस इलाके की बिजली काट दी गयी थी. आक्रोशित लोग जम कर हंगामा कर रहे थे.

सूचना मिलने पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था, आये दिन इस तरह के दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. बसों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है. नगर डीएसपी के समझाने पर लोग शांत हुए. इसी बीच बस में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही लोग काफी आक्रोशित हो गये. लोगों ने फायर ब्रिगेड पर रोड़े-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पत्थर फेंकने से मौके पर से लोग इधर-उधर भागने लगे. पास खड़ी महादेव रथ कंपनी की बस को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों को उग्र होता देख नगर थानाध्यक्ष ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. स्थानीय वार्ड सदस्य दिलीप कुमार से पुलिस ने वार्ता की. शाम सात बजे के करीब मृतक के परिजनों को मुआवजा व उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए. इधर, एनएच पर ढ़ाई घंटे तक परिचालन बाधित होने से लगभग 10 किमी तक वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गयी. काफी मशक्कत के बाद एनएच पर लगी जाम को हटाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें