मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में सेना भरती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सातवां दिन मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले के साढ़े 17 से साढ़े 19 वर्ष के उम्र वाले युवक रैली में शामिल हुए. इन दोनों जिले के युवकों के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. मंगलवार को भी मुजफ्फरपुर व शिवहर के युवकों के लिए ही रैली होगी. मंगलवार को साढ़े 19 से 23 वर्ष के उम्र वाले युवक रैली में शामिल होंगे.
सोमवार को हुई बहाली रैली में 5040 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें 1425 शिवहर व 3615 मुजफ्फरपुर के युवक शामिल है. दोनों जिलों को मिलाकर कुल 284 अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ लगा कर बाजी मारी. इनका मेडिकल टेस्ट पंडित नेहरू स्टेडियम में ही होगा. इसके बाद जो अभ्यर्थी मेडिकल पास करेंगे, उन अभ्यर्थियों को 23 फरवरी को लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा.
इधर, सोमवार को बिहार झारखंड के भरती उप महानिदेशक ब्रिगेडियर कर्नल पीएम रथ स्टेडियम पहुंच दौड़, बीम पास कर चुके युवकों से काफी देर तक बातचीत कर सेना के उद्देश्यों को बताया. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से बहाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए समाज में सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिचौलिये का काम करने वाले लोगों से बचने के लिए युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने का आह्वन किया.