9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ाई डिप्टी मेयर की कुरसी की, निशाने पर दिग्गज

मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन पर आये अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर निगम की राजनीति पारा चढ़ गया है. माैसम के ठंडापन के साथ निगम की राजनीति से जुड़े लोगाें के शरीर में अचानक गरमी आ गयी है. लड़ाई डिप्टी मेयर की ‘कुरसी’ को लेकर है, लेकिन निशाने पर राजनीति का महारथ हासिल […]

मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन पर आये अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर निगम की राजनीति पारा चढ़ गया है. माैसम के ठंडापन के साथ निगम की राजनीति से जुड़े लोगाें के शरीर में अचानक गरमी आ गयी है. लड़ाई डिप्टी मेयर की ‘कुरसी’ को लेकर है, लेकिन निशाने पर राजनीति का महारथ हासिल होने का दावा करनेवाले दिग्गज हैं.

इस लड़ाई में नगर निगम के पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर कई बड़े दिग्गज भी कूद गये हैं. इसके बाद डिप्टी मेयर बनने की होड़ में शामिल कई पार्षद सैयद माजिद हुसैन के समर्थन में आ गये हैं. हर कोई डिप्टी मेयर के निशाने राजनीति बदला लेने एवं मुसलिम वोट को अपने पक्ष में मजबूत करने की तैयारी में है,

लेकिन इस पूरी लड़ाई में नुकसान शहर की जनता को हो रहा है. विकास कार्य पर इसका सीधा असर पड़ेगा. हालांकि, अब अंतिम फैसला तो मेयर वर्षा सिंह की तरफ से 09 नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव की बुलायी गयी बैठक में ही होगी. इधर, डिप्टी मेयर लगातार अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों से संपर्क कर उनका समर्थन मांग रहे हैं.

डिप्टी मेयर ने बताया कि अब तक वे डेढ़ दर्जन पार्षदों से मिले हैं. इसमें अधिकतर पार्षद समर्थन देने की बात कही है. जबकि, कुछ पार्षदों का कहना है कि उनका जो हस्ताक्षर है. वह काफी पुराना है. हाल-फिलहाल में अविश्वास लाने को लेकर उन्होंने किसी भी आवेदन पर अपना हस्ताक्षर नहीं किया है.

मेयर पर भी अविश्वास लाने के लिए पार्षद गोलबंद
डिप्टी मेयर पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद पार्षदों का एक गुट मेयर के खिलाफ भी अविश्वास लाने के लिए तैयारी में है. उनकी तैयारी अंतिम चरण में है. मेयर पर अविश्वास लाने के लिए 17 पार्षदों का हस्ताक्षर आवश्यक है. इस लक्ष्य को अविश्वास प्रस्ताव लाने का नेतृत्व कर रहे वार्ड छह की पार्षद जूही आरा के पति मो जावेद उर्फ गुड्डू ने पूरा कर लिया है.
इसके समर्थन में पूर्व डिप्टी मेयर भी हैं. बताया जाता है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त से मिल पार्षद मेयर के खिलाफ अविश्वास लाने का प्रस्ताव सौंप दिया जायेगा. जानकार बताते हैं कि प्रक्रिया इतनी तेजी से इसलिए शुरू है कि अगर बुधवार को मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो जायेगा, तो नौ नवंबर को डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास लाने के लिए जो बैठक बुलायी गयी है. वह धरी-की-धरी रह जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें