मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में रजिस्ट्रेशन का पता लगाने गये छात्र के साथ मारपीट कर पैसे छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर का रहने वाला है.
जख्मी छात्र की मां कुमकुम देवी ने इस संबंध में काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गोलू कुमार, लाला कुमार और अविजित कुमार को अारोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया कि गत बुधवार को उसका पुत्र अविजित कुमार घर से रजिस्ट्रेशन का पता लगाने आरडीएस कॉलेज आया था. इस बीच तीनों आरोपितों ने रास्ता घेर कर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसकी जेब से रजिस्ट्रेशन के लिए रखे 14 सौ रुपये छिन लिये. साथ ही धमकी दी कि अगर कॉलेज परिसर में आना है
तो 50 हजार रुपये रंगदारी देना होगा. कुमकुम देवी ने कहा है कि तीनों युवकों की पिटाई से उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया.
तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
रजिस्ट्रेशन कराने गया था पीड़ित छात्र