सभी पीड़तों को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया एसकेएमसीएच
Advertisement
चिकनगुनिया के 14 मरीज मेडिकल में भरती
सभी पीड़तों को प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया एसकेएमसीएच कुढ़नी : प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के भगवानपुर गांव के चिकनगुनिया से पीड़ित चौदह मरीज को एंबुलेंस से बुधवार को पीएचसी लाया गया. प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बारी बारी से सभी मरीजों से लक्षण की जानकारी ली. सभी पीड़ितों ने तेज बुखार, […]
कुढ़नी : प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के भगवानपुर गांव के चिकनगुनिया से पीड़ित चौदह मरीज को एंबुलेंस से बुधवार को पीएचसी लाया गया. प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बारी बारी से सभी मरीजों से लक्षण की जानकारी ली. सभी पीड़ितों ने तेज बुखार, जोडो में तेज दर्द व एंठन की शिकायत की. पीड़ितों में बबलू पासवान (25), प्रशांत कुमार (20), राजू भगत (51), रूना देवी (35), आशा देवी (50), चंदा कुमारी (18), शिवशंकर पासवान (22), रामाशीष भगत (75), हरेंद्र पासवान (48), रामेश्वर भगत (65), राजकुमारी देवी (62), रामसिंगारी देवी (70), फगुनी भगत (70) व रामकली देवी (61) शामिल हैं.
इन सभी को प्रारंभिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. कई मरीजों को जोड़ों में तेज दर्द के कारण नित्य क्रिया में भी काफी परेशानी है. मंगलवार की रात बबलू पासवान को भी अचानक तेज बुखार, जोड़ों में दर्द होने लगा. वह बेहोश हो कर गिर पड़े. गांव में भय का माहौल है. लोग दहशत में जी रहे हैं. पंसस मनोज पासवान समेत गांव के लोग जिला के उच्चस्तरीय चिकित्सकों की टीम भेजने की मांग की.
विधायक के निर्देश पर गांव में हुई फॉगिंग
विधायक केदार गुप्ता व प्रभारी पीएचसी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को भगवानपुर गांव में जहरीले मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिये फॉगिंग कराया गया. पीएचसी के बुनियादी स्वास्थ्य निरीक्षक संजय रंजन केपीएस अमरनाथ ने घूम घूम कर फॉगिंग कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement