14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पक्ष व विपक्ष के एजेंडे से जनता गायब

मुजफ्फरपुर : भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, कांग्रेस को सत्ता बचाने की चिंता है. महंगाई, बेरोजगार व भ्रष्टाचार की नहीं. भाजपा को सत्ता की लालच है. सांप्रदायिकता में देश को झोंक नरेंद्र मोदी पीएम पद बनना चाहते हैं. जनता ने दोनों को देख लिया है. कांग्रेस व भाजपा ने अपने एजेंडे से […]

मुजफ्फरपुर : भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, कांग्रेस को सत्ता बचाने की चिंता है. महंगाई, बेरोजगार व भ्रष्टाचार की नहीं. भाजपा को सत्ता की लालच है. सांप्रदायिकता में देश को झोंक नरेंद्र मोदी पीएम पद बनना चाहते हैं.

जनता ने दोनों को देख लिया है. कांग्रेस व भाजपा ने अपने एजेंडे से आम जनता को गायब कर दिया है. आर्थिक नीतियां अमेरिका व ब्रिटेन तय करते हैं. भट्टाचार्य रविवार को मुखर्जी सेमिनरी में आयोजित पार्टी की जन दावेदारी रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, देश को नेता नहीं जनहित की नीतियों की जरूरत है. नीतियों के केंद्र में छात्र, नौजवान, गरीब, किसान हों. वर्ष 2000 से 2013 तक नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. किसी सरकार ने काम नहीं किया. निर्माण के क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं. लेकिन पगार क्या है? देख लीजिए. देश से स्थायी रोजगार गायब है. सरकार संविदा कर्मियों को अपना कर्मी नहीं मान रही. उन्होंने जन सवालों पर लड़ने वाली पार्टी व लोगों की मदद करने की अपील की.

उन्होंने कहा, बिजली आपूर्ति निजी कंपनी के हवाले है. घरों तक बिजली नहीं पहुंची, लेकिन बिल पहुंच रहे हैं. मीटर रीडिंग बंद है. इस मुद्दे पर लोगों का हस्ताक्षर लिया जाये. सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली व आम लोगों के लिए सौ यूनिट मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें