21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय में छात्र की पिटाई के विरोध में भाकपा माले, आइसा, इनौस व इंसाफ मंच की ओर से रविवार को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया गया. जिला कार्यालय हरिसभा चौक से सदस्यों ने प्रतिवाद मार्च निकाला जो कल्याणी चौक, मोतीझील, नगर थाना, तिलक मैदान रोड, छोटी सरैयागंज व जवाहर लाल रोड होते हुए […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय में छात्र की पिटाई के विरोध में भाकपा माले, आइसा, इनौस व इंसाफ मंच की ओर से रविवार को राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया गया. जिला कार्यालय हरिसभा चौक से सदस्यों ने प्रतिवाद मार्च निकाला जो कल्याणी चौक, मोतीझील, नगर थाना, तिलक मैदान रोड, छोटी सरैयागंज व जवाहर लाल रोड होते हुए कार्यालय पर पहुंचा.

कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि मोदी-नीतीश राज में दलितों पर हमले तेज हुए हैं. इन घटनाओं पर दोनों की सरकारें खामोश हो जा रही है. इंसाफ के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित छात्र की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के साथ केवि के शिक्षकों पर जो जबरन कार्रवाई हो रही है, उस पर रोक लगानी होगी. आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मधुसुदन कुमार सिंह व जिला संयोजक अंकित आनंद ने कहा कि सरकारें शैक्षणिक परिसर में जातीय उत्पीड़न पर रोक लगाने में असफल है. नौजवान सभा के संयोजक संतोष कुमार ने सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जतायी. इस मौके पर शत्रुघ्न सहनी, परशुराम पाठक, मनोज यादव, विरेंद्र पासवान, मो तनवीर, मो आफताब आलम, रेयाज खां, मो फहद, मो एजाल, प्रो अरविंद कुमार डे, मो रिजवान, मो तैय्यब अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें