मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित होटल सिमना इंटरनेशनल के संचालक जुनैद पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि, इसमें जुनैद खान बाल-बाल बच गये. अपराधियों ने जुनैद की कार पर सामने से दो गोलियां चलायीं, लेकिन दोनों गोलियां जुनैद के बगल से गुजर कर कार की सीट व बॉडी में जा लगी.
घटना देर रात करीब 12.15 बजे की है. जुनैद व उनके कॉन्ट्रैक्टर मो तवरेज एक शादी-समारोह से वैशाली से घर लौट रहे थे. होटल पर कुध देर रुकने के बाद वे जैसे ही कार को ड्राइव करते हुए चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर 3 में घर की ओर मुड़े, पहले से घात लगाये एक अपराधी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. दो गोली चलने के बाद जुनैद ने गाड़ी को रोक दी. गाड़ी के रुकते ही अपराधी पैदल ही मौके से भाग गये. जुनैद के साथ कार में सवार कॉन्ट्रैक्टर मो तवरेज भी थे. जानलेवा हमले में दोनों बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना के बाद काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने मौके पर