मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए शनिवार को बुलायी गयी पैरेंट्स मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गयी. अभिभावकों की नाराजगी संगठन व प्रशासन की कार्रवाई को लेकर थी. मामले को जातीय व राजनीतिक रंग देने से भी आक्रोश था. विद्यालय प्रबंधन की ओर से मौजूद पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त संतोष कुमार अभिभावकों के किसी सवाल का जवाब नहीं दे सके. पूरी कार्रवाई को मुख्यालय व प्रशासन पर टालते रहे, जिससे कोई बात नहीं बन सकी. अंत में अभिभावकों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए डीएम की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाने की मांग की.
Advertisement
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में हंगामा, नहीं बनी सहमति
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए शनिवार को बुलायी गयी पैरेंट्स मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गयी. अभिभावकों की नाराजगी संगठन व प्रशासन की कार्रवाई को लेकर थी. मामले को जातीय व राजनीतिक रंग देने से भी आक्रोश था. विद्यालय प्रबंधन की ओर से मौजूद पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक […]
प्राचार्य राजीव रंजन के निलंबन व उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने तथा 14 शिक्षकों सहित 15 के तबादले के बाद केंद्रीय विद्यालय का माहौल अशांत चल रहा है. दो दिनों तक बच्चों की नाराजगी झेलने के बाद शनिवार को क्लास सस्पेंड करते हुए पैरेंट्स मीटिंग बुलायी गयी, लेकिन उसमें भी बात नहीं बनी. सुबह 10 बजे से पैरेंट्स मीटिंग शुरू हुई. इसमें अधिकतर महिलाएं ही पहुंची थीं. उनका भी कहना था कि प्रमुख शिक्षकों के तबादले से 12वीं के बच्चों का काफी नुकसान होगा.
ऐसे में सत्र खत्म होने तक उनका तबादला रोका जाय. इसके साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किये जाने पर भी उनका गुस्सा बढ़ गया था. हालांकि उनके किसी भी सवाल का एसी संतोष कुमार एन न तो जवाब दे सके, न ही किसी तरह से आश्वस्त किये. उनका ,रटा-रटाया जवाब था कि दोनों कार्रवाई में वे कुछ नहीं कर सकते. निलंबन व तबादला मुख्यालय ने किया है, जबकि कानूनी कार्रवाई प्रशासन कर रहा है. इस पर कई अभिभावकों का कहना था कि जब अापके हाथ में कुछ है ही नहीं,
तो आपके साथ बैठक करने से फायदा क्या है. वे मांग करने लगे कि डीएम की अध्यक्षता में पैरेंट्स मीटिंग हो, क्योंकि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीएम होते हैं. अंत में अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय के नाम से पत्र लिखकर एसी को सौंप दिया. एसी ने भरोसा दिलाया कि उनकी भावना से मुख्यालय को अवगत करा देंगे.
मामले को जातीय व राजनीतिक रंग देने से आक्रोश, सबकुछ मुख्यालय पर टाला
परिजनों के साथ बैठक करते पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त संतोष कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement